23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Muzaffarpur News: कांटी NTPC के गेट पर मजदूरों का प्रदर्शन, समान काम के बदले समान वेतन की मांग

Muzaffarpur News: जिले में एनटीपीसी के मजदूरों ने आज समान काम और समान वेतन की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने यह भी कहा कि अगर उनकी मांगों को सुना नहीं गया तो वे भूख हड़ताल भी करेंगे।

Muzaffarpur News: जिले के कांटी एनटीपीसी के मेन गेट पर आज यानी शुक्रवार को समान काम के लिए समान वेतन की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने गेट को मेन गेट को बंद कर दिया। बड़ी संख्या में NTPC के मजदूर मौजूद रहे। प्रदर्शन की सूचना पर कांटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शन कर रहे मजदूरों को समझा-बूझाकर शांत कराने की कोशिश की, लेकिन मजदूरों ने अपना प्रदर्शन जारी रखा। 

मेन गेट कर दिया बंद

दरअसल, अपनी अलग-अलग मांगों को लेकर कांटी थर्मल पावर के मजदूर पिछले एक सप्ताह से हड़ताल पर थे। एनटीपीसी अधिकारियों द्वारा जब मांगों को संज्ञान में नहीं लिया गया तो आज मजदूरों ने मेन गेट में ताला लगा कर धरना प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार, प्रदर्शन में करीब 250 मजदूर शामिल हैं। हड़ताल में शामिल मजदूरों ने कहा कि यदि हमारी मांगें नहीं पूरी हुईं तो हम भूख हड़ताल पर बैठेंगे। 

26 तारीख से हड़ताल है जारी

प्रदर्शन कर रहे एक मजदूर ने बताया कि बीते 26 तारीख से हमलोग हड़ताल पर बैठे हैं। हमारी मुख्य मांग यह है कि हमें समान काम के लिए समान वेतन मिले। हमलोग का शोषण बहुत हो रहा है। उन्होंने आगे कहा कि पदाधिकारियों से यही निवेदन है कि हमारा शोषण बंद किया जाए। हमारी मांगें जल्द से जल्द पूरी की जाए। कई लोग दशकों से यहां काम कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि पदाधिकारी सिर्फ हमलोगों को आश्वासन दे रहे हैं, लेकिन जबतक लिखित नहीं मिलेगा हमारी हड़ताल जारी रहेगी।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें