Gaya: बिहार में चार सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले सियासत चरम पर है. सभी दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. सभी गंठबंधन और पार्टी बेलागंज, इमामगंज, तरारी और रामगढ़ की सीटों पर अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. पहली बार चुनाव में उतरे प्रशांत किशोर ने भी अपने उम्मीदवारों से समर्थन में प्रचार अभियान तेज कर दिया है. इसी बीच जन सुराज के सूत्रधार पीके ने बिहार के पूर्व सीएम और राजद सुप्रीमो लालू यादव को चुनौती दी है. उन्होंने ने कहा कि जन सुराज राजद को समर्थन देने को तैयार है, लेकिन एक शर्त पर.
क्या है शर्त
प्रशांत किशोर गया के बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में अपने उम्मीदवार मोहम्मद अमजद के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने कहा कि लालू यादव समाज के किसी काबिल आदमी को राजद का नेता बनायेंगे तो जन सुराज की टीम उनके समर्थन में आ जाएगी. पीके ने यह भी कहा कि अगर ऐसा हुआ तो हम भी राजद का झंडा लेकर पीछे चलने लगेंगे. पीके ने आगे कहा, “लेकिन लालू ऐसा कभी नहीं करेंगे क्योंकि उन्होंने कभी अपनी जाति की राजनीति नहीं की है. लालू जी सिर्फ अपने परिवार और अपने बच्चों की राजनीति करते हैं.”
बताया अपना संकल्प
प्रशांत किशोर ने जन सुराज पार्टी के तीन बड़े संकल्पों के बारे में जनता को बताते हुए कहा कि 2025 में जब जन सुराज की व्यवस्था आएगी तो 60 साल से ज्यादा उम्र के प्रत्येक लोगों को हर महीने 2,000 रुपये पेंशन मिलेगी. उन्होंने महंगाई के इस दौर में सिर्फ 400 रुपये पेंशन देने को लेकर बिहार सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 2025 छठ के बाद बिहार के युवाओं के लिए बिहार में ही रोजगार की व्यवस्था की जाएगी.
इसे भी पढ़ें: Gopalganj Crime: दिवाली के दिन भूमि विवाद में चार लोगों पर कुल्हाड़ी से हमला, मचा हड़कंप