20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhath Holiday: छठ पूजा पर दिल्ली में होगा सार्वजनिक अवकाश, एलजी के पत्र के बाद CM आतिशी ने किया फैसला

Chhath Holiday: दिल्ली में छठ पूजा के मौके पर सार्वजनिक छुट्टी रहेगी. इसको लेकर दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना ने सीएम आतिशी को पत्रा लिखा था. जिसे मंजूर कर लिया गया है.

Chhath Holiday: दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना के छठ पूजा के मौके पर सार्वजनिक छुट्टी के अनुरोध को सीएम आतिशी ने मंजूर कर लिया है. एलजी के पत्र के बाद दिल्ली की सीएम आतिशी ने मुख्य सचिव को चिट्ठी लिखा. उन्होंने अपने खत में मुख्य सचिव से कहा कि छठ पूजा दिल्ली के एनसीटी के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण त्योहार है. ऐसे में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार ने 7 नवंबर 2024 को छठ पूजा के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का फैसला लिया है.

एलजी ने सीएम आतिशी को लिखा था पत्र

इससे पहले दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना ने सीएम आतिशी को पत्र लिखकर छठ के मौके पर सार्वजनिक छुट्टी करने का अनुरोध किया था. एलजी ने अपने पत्र में छठ के तीसरे दिन यानी 7 नवंबर को पूर्णकालिक अवकाश घोषित करने की जिक्क किया था. बता दें, फिलहाल 7 नवंबर को दिल्ली में प्रतिबंधित अवकाश घोषित किया गया है. लेकिन, दिल्ली में छठ व्रतियों की बढ़ती संख्या और पूजा के महत्व को देखते हुए दिल्ली के एलजी ने सीएम आतिशी को पत्र लिखा.

Also Read: Maharashtra News: तूल पकड़ रहा अरविंद सावंत का विवादित बयान, थाना पहुंची शाइना एनसी, महिलाओं ने खोला मोर्चा

Also Read: Assembly Election 2024 : डैमेज कंट्रोल में जुटे बीजेपी, बागियों को घर-घर जाकर मना रहे हिमंता, देखें वीडियो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें