Palamu Crime: मेदिनीनगर (पलामू), शिवेंद्र कुमार-पलामू जिले के सदर थाना क्षेत्र के जोड़ा शिव मंदिर के पीछे से पुलिस ने 20 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ प्रशांत पांडेय और विशाल कुमार चंद्रवंशी को गिरफ्तार किया है. ब्राउन शुगर की कीमत करीब चार लाख बतायी जा रही है. ये गढ़वा से ब्राउन शुगर खरीदकर डालटनगंज में बिक्री करते थे. इसमें युवकों के साथ महिलाएं भी शामिल हैं. झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है, ताकि नशे के कारोबार पर नकेल लग सके.
छापेमारी में ब्राउन शुगर के साथ बाइक और कैश बरामद
पलामू की एसपी रिष्मा रमेशन को गुप्त सूचना मिली थी कि जोड़ा शिव मंदिर के पीछे कुछ लोगों के द्वारा ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री की जा रही है. सदर सीओ अमरदीप बल्होत्रा के साथ पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम के द्वारा छापेमारी की गयी. एसपी ने बताया कि छापेमारी के दौरान 20 ग्राम ब्राउन शुगर, चोरी की बाइक और 10,400 नगद बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि ब्राउन शुगर गढ़वा से खरीदा जाता है और डालटनगंज क्षेत्र में बिक्री की जाती है.
चोरी की बाइक से करते थे ब्राउन शुगर की तस्करी
आरोपी विशाल कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि मेदिनीनगर शहर से बाइक की चोरी की गयी थी. बाइक का इस्तेमाल अवैध रूप से ब्राउन शुगर के धंधे में किया जा रहा था. इसके पूर्व भी शहर थाना पुलिस ने चियांकी और संत जेवियर स्कूल के पास से ब्राउन शुगर बरामद किया था. पुलिस ने उसके पास से अपाची बाइक नंबर (जेएच 03 एक्स 8548), काला रंग की बिना नंबर प्लेट की बाइक और वीवो कंपनी का मोबाइल बरामद किया गया है.
नशे के कारोबार में हैं युवक के साथ महिलाएं भी
पुलिस ने बताया कि अपराधी ब्राउन शुगर के धंधे में लिप्त हैं. इस कारोबार में युवक और महिलाएं भी जुड़ी हुई हैं. टीम का गठन कर लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है, ताकि झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 के दौरान मादक पदार्थ पर रोक लगायी जा सके. छापेमारी में सदर थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय, पुलिस अवर निरीक्षक रंजीत कुमार, सहायक अवर निरीक्षक नबी अंसारी, हवलदार राजमोहन राम, आरक्षी राजेश उरांव, गोरख मेहता व रामलाल शर्मा शामिल थे.