Jharkhand New Chief Secretary: रांची-सीनियर आईएएस अफसर अलका तिवारी झारखंड की नयी मुख्य सचिव बनायी गयी हैं. एल खियांग्ते की सेवानिवृत्ति के बाद इन्हें चीफ सेक्रेटरी बनाया गया है. झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 से पहले राज्य को नयी मुख्य सचिव मिली हैं. अलका तिवारी 1988 बैच की आईएएस अधिकारी हैं.
मुख्य सचिव पद से आज रिटायर हो गए एल खियांग्ते
आज शुक्रवार (31 अक्टूबर) को झारखंड के मुख्य सचिव पद से एल खियांग्ते रिटायर हो गए. राज्य सरकार ने एल खियांग्ते के तीन महीने के एक्सटेंशन (सेवा विस्तार) के लिए चुनाव आयोग को प्रस्ताव भेजा था, लेकिन इस संदर्भ में आदेश नहीं आया. इनकी जगह वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अलका तिवारी नयी मुख्य सचिव बनायी गयी हैं.
राजस्व पर्षद की सदस्य के रूप में थीं पदस्थापित
अलका तिवारी झारखंड में राजस्व पर्षद की सदस्य के रूप में पदस्थापित थीं. उनका आज तबादला कर दिया गया और झारखंड की नयी मुख्य सचिव के रूप में पदस्थापित किया गया है. कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है.
कौन हैं अलका तिवारी?
अलका तिवारी की गिनती तेजतर्रार आईएएस अधिकारियों में की जाती है. मेरठ यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी में पोस्टग्रेजुएट हैं. टॉपर होने के कारण इन्हें गवर्नर्स गोल्ड मेडल दिया गया. इन्होंने मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी (यूके) के सिविल एंड स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट से एमएससी की पढ़ाई की है. रांची यूनिवर्सिटी से लॉ ग्रेजुएट भी हैं. झारखंड कैडर की आईएएस अफसर अलका तिवारी गुमला और लोहरदगा की डीसी (उपायुक्त) रह चुकी हैं. इनके पति डॉ डीके तिवारी 1986 बैच के आईएएस अधिकारी रहे हैं. वे भी राज्य के मुख्य सचिव रह चुके हैं. राज्य निर्वाचन आयुक्त पद पर भी रहे हैं.
Also Read:हेमंत सोरेन के शपथ पत्र पर क्यों उठे सवाल? जानें क्या है पूरा मामला