14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीपों से जगमगाया शहर, उमंग संग जमकर हुई आतिशबाजी

रंगबिरंगे झिलमिलाते बल्बों

पूर्णिया. दिवाली में पूरा शहर दीपों से जगमग रहा. बिजली के रंगबिरंगे झिलमिलाते बल्बों की रौशनी अमावस्या के घटाटोप अंधकार के बावजूद पूरी रात आसमान में सतरंगी छटा बिखेरती रहीं. अंधकार मिटाने और उजाला फैलाने व खुशियों को बांटने के संकल्प के साथ घर-द्वार एवं प्रतिष्ठानों को दीपक की प्रकाश से रौशन किया गया. प्रकाश पर्व दिवाली गुरुवार को पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया. इस मौके पर जमकर आतिशबाजी हुई. जोश से लवरेज लोगों ने पूरी रात आतिशबाजी की. आतिशबाजी का आलम यह रहा कि कई मुहल्लों में युवाओं के बीच अघोषित प्रतियोगिता हो गई. पटाखों की आवाज के साथ इन मुहल्लों में ज्यादा उत्साह दिखा. दरअसल, इस बार प्रकाश पर्व को लेकर पिछले कई दिनों से लोगों में भारी उत्साह था. जैसे ही शाम ढली, लोगों का उत्साह चरम पर पहुंच गया. दीपों की रोशनी से पूरा शहर जगमग हो उठा. चारों ओर सतरंगी छटा बिखरने लगी.

लक्ष्मी-गणेश की हुई पूजा, घर-घर बनी रंगोली

दिवाली की शाम लोग माता लक्ष्मी और गणेश की पूजा की तैयारियों में जुट गए. बच्चियों ने रंगोली तैयार कर धन की लक्ष्मी और गणेश के स्वागत की तैयारी कर रखी थी. देर शाम घर के छोटे बड़े सभी सदस्य इकट्ठा हुए और विधि पूर्वक पूजन कर धन और खुशहाली की कामना की. दीपों के इस त्योहार के अवसर पर दीप जलाए जाने के बाद अमावस्या की काली रात में भी पूरा शहर रोशनी से जगमग रहा. इस दौरान बच्चों में विशेष रुप से उत्साह देखा गया. बच्चों ने घरों में रंगबिरंगी फुलझड़ियां और पटाखें छोड़ खुशी मनाई. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कई घरों में दीपावली के अवसर पर भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण के आगमन की खुशियां भी मनाई. जैसे-जैसे रात बीतती गई, पटाखों की शोर और तेज होती गई.

——————

फोटो. 1 पूर्णिया 1- दिवाली के शाम मिट्टी के दीये जलाते हुए महापौर विभा कुमारी एवं समाजसेवी जितेद्र यादव

2- पूजा अर्चना के दौरान भाजपा नेत्री नूतन गुप्ता एवं भाजपा नेता पंकज पटेल

3- दीपावली के मौके पर फुलझड़ी छोड़ते हुए

4- दीपावली के अवसर पर फुलझड़ी छोडते दंपती

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें