परिवार में मचा कोहराम, लाखों की संपत्ति भी खाक नवहट्टा. नगर पंचायत नवहट्टा के वार्ड नंबर-8 में आग लगने से एक महिला की झुलसकर मौत हो गयी. वहीं लाखों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गयी. रोदी चौक स्थित पान विक्रेता सुरेश चौधरी की पत्नी पिंकी देवी दीपावली की संध्या अपने घर में दीप जला रही थी. अचानक दीप घर में रखे कपड़ों पर गिर गया. जिससे आग ने तुरंत ही उग्र धारण कर लिया. जिसमें घर में रखे कपड़े व लकड़ी का सामान व फ्रिज में आग लग गयी. आग लगने के बाद महिला पिंकी देवी घर से निकलकर भागने की बहुत कोशिश की. लेकिन आग की लपटें तेज होने के कारण निकल नहीं पायी. जान बचाने के लिए वह घर में रखे टेबल के नीचे जाकर बैठ गयी. लेकिन बुरी तरीका से झुलस जाने के कारण इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी. आसपास के लोगों ने बताया कि घर में रखे गैस सिलेंडर में आग पकड़ने के कारण आग भयावाह हो गयी. महिला की मौत के बाद पति सहित परिजन व मोहल्ले में मातम पसर गया. घटना पर प्रखंड प्रमुख शमीम अख्तर पप्पू, पूर्व जिला पार्षद अशोक पासवान, वार्ड पार्षद नीतीश कुमार सहित अन्य लोगों ने दुख जताते हुए आश्रित परिजन को सरकार से आपदा राशि मुहैया कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है