अग्नि शमन गाड़ी का मोटर चलाने मे आयी परेशानी सिमरी बख्तियारपुर. दीपावली के मौके पर फर्नीचर दुकान में जल रही मोमबत्ती से लगी आग से हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गयी. हालांकि घटना की सूचना पर अग्निशमन की गाड़ी पहुंची, लेकिन पानी का मोटर चालू नहीं होने तक आग पर स्थानीय लोगों ने काबू पा लिया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नप क्षेत्र के दुर्गा स्थान गली स्थित फर्नीचर दुकान के प्रोपराइटर मुकेश कुमार ने बताया कि वह गुरुवार देर शाम करीब नौ बजे अपनी दुकान में पूजा अर्चना कर अपने घर चले गये. इसी दौरान उसकी दुकान में अचानक आग लग गयी. दुकान से धुआं निकलता देख आसपास के लोगों ने आग लगने की जानकारी दी. लेकिन जब तक वह दुकान पहुंचते तब तक आग की लपेटे तेज होता देख आसपास के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दुकान का ताला तोड़ कर दुकान में लगी आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना अग्निशमन व बख्तियारपुर पुलिस को दी. मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग के दमकल का वॉटर मोटर स्टार्ट नहीं हुआ. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने दमकल कर्मी को खरी खोटी सुनायी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने आग पर पानी डाल काबू पाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है