बेगूसराय के रहने वाली थी महिला सहरसा. संदिग्ध अवस्था में सहरसा जंक्शन पर एक महिला की मौत का मामला सामने आया है. हालांकि प्रारंभिक जांच में बताया जा रहा है कि महिला बीमार अवस्था में थी और बीते तीन दिनों से सहरसा जंक्शन पर भीख मांग कर अपना और 9 साल की बेटी का भरण पोषण रही थी. वहीं घटना की सूचना मिलते ही रेल जीआरपी टीम ने मृतक महिला को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया था. वहीं शुक्रवार को बच्ची को रेल जीआरपी ने सुरक्षित चाइल्ड लाइन को सौंप दिया. मृतक महिला की पहचान ललिता देवी के रूप में हुई है. फिलहाल रेल जीआरपी मृतक के परिजनों के बारे में पता कर रही है और जांच में जुटी है. प्रारंभिक चरण में रेल जीआरपी के मुताबिक 48 वर्षीय ललिता देवी पति के साथ बेगूसराय के कुंभी गांव में रहती थी. परिवार में 8 साल की एक बेटी भी है. जानकारी के मुताबिक पति का देहांत काफी समय पहले हो चुका था. इसके बाद महिला घर छोड़कर अपने बेटी के साथ बेगूसराय स्टेशन पर रह रही थी. मांग कर अपना और बेटी का भरण पोषण कर रही थी. बेटी के बयान के मुताबिक तीन दिन पहले वह अपनी मां के साथ सहरसा जंक्शन पर आयी थी. मां काफी बीमार अवस्था में थी. मांग कर अपना पेट पाल रही थी. बीते बुधवार शाम जब जीआरपी टीम स्टेशन पर गश्त कर रही थी. तभी प्लेटफार्म नंबर चार पर उनकी नजर अचेत अवस्था में महिला पड़ गयी. पास में ही उसकी बेटी का रो-रोकर बुरा हाल था. जीआरपी ने तुरंत मेडिकल टीम को घटना की सूचना दी. मेडिकल टीम पहुंचते ही जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया गया. इसके बाद रेल थाना पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं बच्ची को शुक्रवार को सुरक्षित चाइल्ड लाइन को सौंप दिया. वहीं रेल थाना पुलिस ने बताया कि मृतक महिला के परिजनों के बारे में जानकारी ली जा रही है. ट्रेनों में मोबाइल चोर सक्रिय, एक गिरफ्तार जीआरपी ने चोरी तीन मोबाइल किया बरामद सहरसा. छठ महापर्व पर ट्रेनों में भीड़ अधिक बढ़ गयी है. ऐसे में मोबाइल चोर भी ट्रेन और स्टेशनों पर काफी सक्रिय हो चुके हैं. दीपावली के दिन सहरसा जंक्शन पर जीआरपी ने चोरी के तीन मोबाइल के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान शुभंकर देव आनंद के रूप में हुई है. जीआरपी ने तीनों मोबाइल को जब्त कर आरोपी को खगड़िया रेलवे न्यायालय भेज दिया. वहीं मोबाइल को एक्सपर्ट द्वारा खंगाल जायेगा. मिली जानकारी के मुताबिक दीपावली के दिन सहरसा जंक्शन प्लेटफार्म संख्या दो पर जीआरपी की टीम जब गश्ती कर रही थी, उस दौरान एक शख्स संदिग्ध अवस्था में इधर-उधर घूम रहा था. जीआरपी ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो वह भागने लगा. इसके बाद जीआरपी की टीम ने उसे पकड़ लिया. पूछताछ और तलाशी को दौरान उसके पास से तीन मोबाइल बरामद किया गया. जब जीआरपी टीम ने उससे पूछताछ की तो पहले तो उसने बताया कि तीनों मोबाइल मेरा है. जब मोबाइल का लॉक खोलने के लिए बोला गया तो वह शख्स मोबाइल का लॉक नहीं खोल पाया. इसके बाद जीआरपी ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज करने के बाद खगड़िया रेल न्यायालय भेज दिया. तीनों मोबाइल जब्त कर लिया गया. आरोपी सहरसा जिले के बिहरा थाना वार्ड नंबर 10 का निवासी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है