22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महापौर ने किया छठघाटों का निरीक्षण, दिये कई निर्देश

दिये कई निर्देश

पूर्णिया. शुक्रवार को महापौर विभा कुमारी एवं समाजसेवी जितेंद्र यादव ने वार्ड पार्षदों, नगर निगम के अधिकारियों एवं कर्मियों के साथ कालीबाड़ी सौरा नदी सिटी में स्थित चारों छठ घाट, मिलनपाड़ा काली मंदिर स्थित छठ घाट सहित कई छठ घाट एवं छठ पोखर का निरीक्षण किया. महापौर ने विभिन्न जगहों पर आयोजित काली पूजा में भी पहुंचकर दर्शन एवं पूजा की. निरीक्षण के दौरान महापौर ने छठ घाटों के चारों ओर घूम-घूम कर साफ-सफाई, पहुंच पथ, रौशनी, लाइटिंग सहित अत्यधिक पानी एवं तेज बहाव वाले स्थलों का निरीक्षण किया. इस संबंध में महापौर विभा कुमारी ने बताया कि सौरा नदी सिटी घाट पर शुक्रवार को ही बैरिकेडिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. दीपावाली के दूसरे दिन से ही सौरा नदी सिटी घाट में नहाने के लिए लोगों का आना शुरू हो जाता है, जो छठ पूजा तक जारी रहता है. इसको देखते हुए इस बार दीपावाली के दूसरे दिन ही बैरिकेडिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है. इस वर्ष सौरा नदी सिटी घाट पर पाइलिंग करके स्टेनलेस स्टील की पाईप एवं जंजीर लगाकर बैरिकेडिंग किया गया है जिससे निश्चित रूप से दुर्घटनाओं में कमी आएगी. उन्होंने कहा कि सौरा सिटी घाट सहित सभी छठ घाटों पर पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस बल तैनात करने की मांग पत्र लिखकर मेरे द्वारा की गई है. निरीक्षण के दौरान महापौर ने मिलनपाड़ा काली मंदिर स्थित सुखे छठ घाट में तत्काल पंपिंग सेट से पानी भरने का आदेश नगर निगम के कर्मियों को दिया. महापौर ने कहा कि सभी छठ घाटों एवं तालाबों में अत्यधिक पानी वाले जगहों को चिन्हित करते हुए घेराबंदी की जा रही है. सभी छठ घाटों पर महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम, शौचालय बनाए जा रहे हैं. उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों एवं कर्मियों को छठ पूजा के मद्देनजर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाली सभी छठ घाटों, तालाबों, नगर सहित पहुंच पथ की साफ-सफाई युद्धस्तर पर करने का निर्देश दिया. वहीं समाजसेवी जितेंद्र यादव ने कहा कि छठ पूजा को लेकर नगर निगम परिवार की पूरी टीम काफी मुस्तैद है.मौके पर मुख्य रूप से वार्ड पार्षद गुलाब हुसैन, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि बहादुर यादव, जेई फैयाज जी, निगम कर्मी भूपेन्द्र यादव, मुरारी झा, दिलीप चौधरी, प्रकाश ठाकुर, मंटू गुप्ता, नंदू ठाकुर, शंकर महतो, अमित भगत आदि मौजूद थे. फोटो-1 पूर्णिया 19- छठ घाट का निरीक्षण करती महापौर ……………………….

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें