13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि विवाद में मारपीट, छह लोग घायल

थाने में दिया आवेदन

फोटो-1-घायल लोग. नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के दरगाहीगंज पंचायत के वार्ड संख्या 09 में गुरुवार को भूमि विवाद को लेकर मारपीट हो गयी. जिसमें महिला सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घटना के बाद लोगों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतगंज में भर्ती कराया. जहां इलाज कराने के बाद नरपतगंज थाना पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया. घायल में दरगाहीगंज पंचायत के वार्ड नो निवासी दीपनारायण यादव पिता स्व दुखी यादव, बेचनी देवी पति दीप नारायण यादव, चंदन यादव पिता उपेंद्र यादव, तारिया देवी पति उपेंद्र यादव सहित अन्य बताया जा रहा है. जानकारी अनुसार दीप नारायण यादव व तारिणी यादव के बीच बसोबास का 11 डिसमिल भूमि को लेकर विवाद चल रहा था. इसी भूमि पर गुरुवार को कब्जे के प्रयास को लेकर दोनों पक्षों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गया. जहां देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. जिसमें महिला सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गये. मामले को लेकर थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. ————– कट्टा व कारतूस के साथ अपराधी गिरफ्तार फोटो:-2- नगर थाना में गिरफ्तार अपराधी की जानकारी देते एसडीपीओ. प्रतिनिधि, अररिया बौसी थाना क्षेत्र में मिर्जापुर गांव समीप फाइनेंस कर्मी से हुई लूट मामले का पुलिस ने उद्भेदन किया. जिसमें एक अपराधी को कट्टा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने लूटकांड की घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त कर लिया है. जबकि एक आरोपित फरार बताया गया. इसको लेकर नगर थाना में गुरुवार को एएसपी सह सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर जानकारी दी. बताया कि गत 18 अक्तूबर को मिर्जापुर गांव के समीप एक फाइनेंस कर्मी के साथ बाइक पर सवार हथियार से लेश 02 अज्ञात अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. बाइक सवार अपराधियों ने उक्त फाइनेंस कर्मी से 01 लाख 90 हजार रुपये हथियार के बल पर लूट लिया था. सदर एसडीपीओ ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर बौंसी थानाध्यक्ष विकास पासवान ने प्राथमिकी दर्ज कर गठित टीम के साथ अनुसंधान में जुट गये थे. इसके बाद तकनीकी अनुसंधान में मिले साक्ष्य के आधार पर बौंसी थाना पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधी को बसैठी गांव से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी बसैठी गांव निवासी रोहित कुमार उर्फ मो रेहान उर्फ अबू साले बताया गया. स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी के पास से घटना में प्रयुक्त बाइक व देशी कट्टा के साथ जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी ने पुलिस के समक्ष स्वीकारोक्ति बयान दिया है. वहीं गिरफ्तार आरोपी के बयान के आधार पर घटना में संलिप्त अन्य एक अपराधी व लूट की रकम बरामदगी को लेकर टीम द्वारा छापेमारी जारी है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इस मौके पर बौसी थानाध्यक्ष विकास पासवान व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें