फोटो-10- प्रशिक्षण के समापन पर एसएसबी व अन्य. प्रतिनिधि, जोगबनी प्रावि कुशमाहा पोखरिया में सीमावर्ती महिलाओं के लिए 15 दिवसीय निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण का समापन एसएसबी बथनाहा के कार्यवाहक कमांडेंट कस्तूरी लाल (द्वितीय-कमान-अधिकारी) के दिशा निर्देश व अध्यक्षता में की गयी. यह कोर्स 56वीं वाहिनी बथनाहा द्वारा चिह्नित वाईब्रेंट विलेज गांव कुशमाहा पोखरिया में उषा बूटीक फारबिसगंज द्वारा गांव में ही चलाया जा रहा था. जिससे कि सीमावर्ती महिलाएं सुविधाजनक तरीके से अपने गांव में ही रहकर कोर्स को पूर्ण कर सकें. इस मौके पर उपस्थित समस्त महिला प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए 56 वीं वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट ने कहा कि सेवा, सुरक्षा व बंधुत्व के मूल ध्येय वाक्य के साथ सशस्त्र सीमा बल आप सभी के सेवा व सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर हैं. मौके पर पूर्णेंदु प्रभाकर उप-कमांडेंट व बल कार्मिक, जनप्रतिनिधि, प्रधानाध्यापक विनोद सादा व शिक्षक व स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है