17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीपों की रोशनी से जगमगाया शहर, हर्षोल्लास से मनी दीपावली

ज्योतिपर्व दीपावली गुरुवार को पूरे शहर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. शाम ढलते ही इलाका दीपों की रोशनी से जगमगा उठा.

लखीसराय/सूर्यगढ़ा. ज्योतिपर्व दीपावली गुरुवार को पूरे शहर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. शाम ढलते ही इलाका दीपों की रोशनी से जगमगा उठा. दीपावली के मौके पर लोगों ने जमकर आतिशबाजी की व घरों एवं दुकानों में लक्ष्मी-गणेश की पूजा की गयी. वहीं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में सालाना वही-खाता बदला गया. दीपावली को लेकर लोगों ने अपने घरों एवं दुकानों को आर्कषक तरीके से सजाया था. लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर दीपावली की खुशियां मनायीं. सारी रात आकाश पटाखे की रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगाता रहा.

दीपावली पर पड़ा महंगाई का असर

मंहगाई ने दीपावली को प्रभावित किया. प्रखंड क्षेत्र के लोग महंगाई के कारण आतिशबाजी से परहेज कर रहे थे. महंगे पटाखे लोगों की बजट में नहीं आ रहा था. सामाजिक कार्यकर्ता प्रभाकर सिंह ने बताया कि महंगाई के कारण पटाखा गरीब परिवारों की पहुंच से दूर रहा. पिछले वर्ष की तुलना में दीये, कैंडल आदि की रोशनी में भी कटौती देखी गयी.

मां काली की प्रतिमा दर्शन को उमड़ी भीड़

काली पूजा के मौके पर प्रखंड के विभिन्न पूजा पंडालों में मां काली की प्रतिमा दर्शन के लिये श्रद्धालुओं की भीड़ रही. बड़ी दुर्गा मंदिर सूर्यगढ़ा में स्थापित मां काली की प्रतिमा श्रद्धालुओं के आर्कषण का केंद्र बना रहा. रामपुर, पीरीबाजार, कजरा, कोनीपार, मेदनीचैकी क्षेत्र के रसुलपुर आदि जगहों पर भी काली पूजा समिति द्वारा मेले का आयोजन किया गया है. प्रतिवर्ष शाम्हो में कालीपूजा के मौके पर भव्य मेला लगता है.

दिवाली पर हर ओर जगमगायी रोशनी, फूटे पटाखे

मेदनीचौकी. प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को दिवाली का पावन त्योहार धूमधाम से मनाया गया. हर ओर दीये के जलने से रोशनी जगमगा उठी. बच्चों ने विभिन्न आकृतियों के घरौंदा में खिलौने का प्रसाद चढ़ाकर फुलझड़ियां जलायी. एक तरफ गृहिणियों ने अपने-अपने गृह देवताओं की पूजा-अर्चना कर प्रसाद चढ़ाया, वहीं विभिन्न आकृति वाले रंगोली बनाकर उस पर दीये जलाकर सपरिवार आंनद लिया. मेदनीचौकी थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि क्षेत्र में दिपावली का त्योहार शांतिपूर्वक मनाया गया. पटाखे व आतिशबाजी को लेकर कहीं से कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है.

मां काली का पट खुलते हुए दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

बड़हिया. रौद्ररुपा मां कालिका की पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए गुरुवार की रात मंदिरों के पट खोल दिये गये. मध्यरात्रि को दुधिया रंग में नहाये मंदिरों में वेदाचार्यो के मंत्रोच्चारण के साथ मां कालिका की विशेष पूजा-अर्चना के पश्चात बड़हिया नगर क्षेत्र अंतर्गत श्री मां बड़ी काली मंदिर सहित विभिन्न मां काली मंदिरों के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिये गये. आधी रात से ही मां के दर्शन के लिए महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं का तांता लग गया. हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन किये तथा मनोकामना पूर्ण होने की कामना की. भक्तों के लगने वाली भीड़ को लेकर सभी प्रमुख मार्गों पर रोशनी की व्यवस्था की गयी है.

तीन दिवसीय काली पूजा महोत्सव का शुभारंभ

चानन. प्रखंड के रेउटा मध्य विद्यालय के मैदान में शनिवार से तीन दिवसीय काली पूजा महोत्सव की शरुआत गुरुवार को हुई. गुरुवार की मध्य रात्रि श्रद्धालुओं के जयकारे के साथ माता काली का पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया. मंदिर का उद्घाटन जदयू जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल, जिला परिषद उपाध्यक्ष मदन मंडल, कुंदर मुखिया प्रतिनिधि शशिभूषण राय द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया. वहीं पट खुलते ही माता के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ी. खासकर शुक्रवार की सुबह महिला-पुरुषों की काफी भीड़ रही. श्रद्धालओं ने माता की पूरी विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना और मां का खोयचा भरा गया. वहीं गुरुवार की रात आदर्श नाट्य कला परिषद चुरामन बीघा के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें