15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

886 नशीले इंजेक्शन के साथ धंधेबाज व दुकानदार गिरफ्तार

बुधवार को स्थानीय पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों से छापेमारी कर 886 पीस नशीला इंजेक्शन के साथ धंधेबाज सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है,

मोहनिया शहर. बुधवार को स्थानीय पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों से छापेमारी कर 886 पीस नशीला इंजेक्शन के साथ धंधेबाज सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक मेडिकल दुकानदार भी शामिल है. सभी लोगों को मेडिकल के बाद जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार आरोपितों में मो शाहरूख अंसारी, स्टुवरगंज वार्ड सात थाना मोहनिया व जितेंद्र सिंह थाना नासरीगंज, जिला रोहतास शामिल हैं. जिस मामले को लेकर गुरुवार को मोहनिया थाने में डीएसपी प्रदीप कुमार द्वारा प्रेसवार्ता कर जानकारी दी गयी. उन्होंने बताया बुधवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अनुमंडल कार्यालय मोहनिया के पास मुख्य सड़क पर एक व्यक्ति नशे की प्रतिबंधित दवा बेच रहा है, जिसकी सूचना पर सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई हेतु एसआइ चंदन कुमार को सशस्त्र बल व डीआइयू टीम के साथ भेजा गया, जहां एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में पकड़ा गया. उसकी तलाशी लेने पर संदिग्ध व्यक्ति के पास प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन बरामद हुआ. उससे नाम पता पूछने पर अपना नाम मो शाहरूख अंसारी बताया, जिससे दवा के खरीद के बारे में पूछा गया तो उसने रोहतास के एक मेडिकल दुकान से खरीदने की बात स्वीकार कर ली, जिसकी निशानदेही पर सासाराम स्थित राधा मेडिकल हॉल में भी छापेमारी की गयी. वहां से मेडिकल दुकानदार जितेंद्र सिंह को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से भी नशीला इंजेक्शन बरामद किया गया. दोनों के पास से करीब 886 पीस नशीला इंजेक्शन बरामद किया गया, जिसके साथ ही सिरिंज भी शामिल है. छापेमारी दल में एसआइ चंदन कुमार, थाना सशस्त्र बल व डीआइयू टीम शामिल रही. मोहनिया में गुप्त सूचना पर बरामद किया गया 886 पीस नशीला इंजेक्शन का कीमत करीब एक लाख बताया जाता है. मालूम हो कि मोहनिया में नशीला इंजेक्शन का प्रचलन काफी बढ़ रहा है. इसे देखते हुए पुलिस लगातार करवाई कर रही है, इसके पहले भी मोहनिय बस स्टैंड से दो धंधेबाजों व रोहतास से एक मेडिकल दुकानदार को गिरफ्तार किया गया था. उस समय भी 3342 पीस प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन बरामद किया गया था. # क्या कहते हैं डीएसपी इस संबंध में डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया गुप्त सूचना पर कार्रवाई कर एक धंधेबाज व एक मेडिकल दुकानदार को गिरफ्तार किया गया. इन लोगों के पास से 886 पीस नशीला इंजेक्शन बरामद किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें