15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhapra News : सड़क दुर्घटना में घायल महिला की इलाज के दौरान हुई मौत

Chhapra News : स्थानीय थाना क्षेत्र के एस एच 104 अमनौर- भेल्दी मुख्य पथ स्थित शेखपुरा गांव के पास बिगत दिन हुई सड़क दुर्घटना में घायल एक महिला की मौत पटना उपचार के दौरान हो गयी.

अमनौर. स्थानीय थाना क्षेत्र के एस एच 104 अमनौर- भेल्दी मुख्य पथ स्थित शेखपुरा गांव के पास बिगत दिन हुई सड़क दुर्घटना में घायल एक महिला की मौत पटना उपचार के दौरान हो गयी. घायल महिला अमनौर हरनारायण पंचायत के मंगल बाजार अगुआंन गांव निवासी बाचन बांसफोर की 38 वर्षीय पत्नी सुमित्रा देवी बतायी जाती है. दीपावली की रात्रि पटना पीएमसीएच में इनकी मृत्यु हो गई. दूसरे दिन शुक्रवार की संध्या गांव मंस इनके शव पहुँचते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई. वहीं गांव में मातम छा गया. मृतक महिला के पति दिव्यांग है. जिसका पांच बच्चियां व एक छोटा लड़का है. दो बच्चियां का इन्होंने शादी कर दी थी. अपने माँ के शव के साथ लिपटकर सभी बच्चे बिलख बिलख कर रो रहे थे.मृतक महिला अपने मैके मे बृद्ध माता कौशिल् कुँअर के साथ रह कर उनका सेवा टहल कर जीवन यापन करती थी. बेटी की मृत्यु से आहत इनके वृद्ध माता का हालात नाजुक बनी हुई है.इन परिवार को देखने वाला अब कोई नही रहा.महिला बांस के सामग्री बनाकर बेचती थी तथा माता पिता के साथ घर परिवार को देखती थी. इनके मौत से परिजनों में दुख के पहाड़ टूट पड़ी है.

ग्रामीण चिकित्सक के चक्कर में गयी युवक की जान

मढ़ौरा. नगर के पकहां निवासी एक युवक की जान ग्रामीण चिकित्सक के चक्कर में चली गयी. इस मौत से क्षेत्र में झोला छाप चिकित्सक की मौजूदगी और उनके इलाज प्रक्रिया पर एक बार फिर से सवाल उठ रहा है. युवक को दीपावली की रात डेढ़ बजे के करीब सीने में दर्द शुरु हुयी थी. घर के लोग इलाज के लिये गांव के ही एक ग्रामीण चिकित्सक के पास लेकर चले गये थे. जहां चिकित्सक ने पहुंचते ही दो, तीन इंजेक्शन लगाया था. इंजेक्शन लगाने के बाद युवक की स्थिति और बिगड़ने लगी तो परिजन वापस घर लेकर पहुंचे और इसी दौरान युवक की मौत हो गयी. युवक नगर के पकहां वार्ड छह का निवासी पंछी महतों का 27 वर्षीय पुत्र आनंद महतो बताया गया है. युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और परिजन आक्रोशित हो गये. युवक का छह माह पहले ही शादी हुयी थी. घर में नव विवाहिता पत्नी सहित अन्य महिलाओं की दहाड़ से पूरा टोला गमगीन हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें