16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पट खुलते ही उमड़ी भीड़, मां काली से मंगल जीवन का मांगा वरदान

रतनपुर पंचायत अंतर्गत ऐतिहासिक दुर्गा मंदिर रतनपुर व बंधौरा गांव के प्राचीन काली मंदिर में मां काली की पूजा वैदिक विधि के साथ की गयी.

गिद्धौर. रतनपुर पंचायत अंतर्गत ऐतिहासिक दुर्गा मंदिर रतनपुर व बंधौरा गांव के प्राचीन काली मंदिर में मां काली की पूजा वैदिक विधि के साथ की गयी. बंधौरा एवं रतनपुर काली मंदिर में क्षेत्र के श्रद्धालुओं की मां काली के दर्शन को ले भारी भीड़ देखी गयी. रतनपुर काली पूजा आयोजन समिति के सदस्यों ने कहा कि लगभग 100 वर्ष पूर्व एक अघोड़ी बाबा ने यहां इस पूजा की शुरुआत दीपावली की रात प्रतिमा स्थापित कर की थी. बीते कई दशकों से कमेटी द्वारा यहां सामाजिक सहयोग से करायी जाती रही है. वहीं बंधौरा गांव के ग्रामीण बताते हैं कि सन 1934 से ही मूर्तिकार भूपत कुम्हार से यहां के ग्रामीणों द्वारा प्राचीन काली मंदिर में प्रतिमा निर्माण कर मां काली की पूजा अर्चना करवायी जाती रही है. वहीं वर्तमान में बंधौरा गांव के ग्रामीणों द्वारा गठित पूजा समिति के सदस्य नीतीश रावत, कन्हैया रावत, तपन कुमार, बिरजू कुमार, गौतम कुमार, संदीप कुमार, रवि कुमार, चंद्रिका माहतो, जीतन रावत, बिसुन रावत, दीनानाथ मंडल, मुनीलाल मंडल, उत्तम रावत, बजरंगी रावत, शत्रुधन सिंह, कार्तिक सिंह सहित अन्य ग्रामीणों की ओर से पूजा की जा रही है. इधर, रतनपुर में स्थापित मां काली की प्रतिमा का विसर्जन श्रद्धाभाव के साथ ग्रामीणों द्वारा कोसमा आहार में शनिवार को किया जायेगा. वहीं बंधौरा गांव में भी ग्रामीणों द्वारा स्थानीय तालाब में मां की प्रतिमा को संध्या आरती कर नियम निष्ठा के साथ विसर्जित किया जायेगा. बताते चलें कि दो पंचायतों के इस प्राचीन मंदिर में स्थापित की जाने वाली मां काली की प्रतिमा का दर्शन करने क्षेत्र भर के दूर दराज से श्रद्धालु भक्त आते हैं व मां से अपनी मन्नते मांगते हैं. वैसे भक्तों की मां काली अपने सच्चे हृदय से मांगी गयी मुराद को पूरा करती हैं. ऐसी यहां वर्षों से मान्यता रही है.

श्रद्धालुओं ने की मां काली की पूजा

झाझा. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न काली मंदिर समेत अन्य पूजा पंडालों में मां काली की प्रतिमा स्थापित कर विधिपूर्वक मां काली की पूजा दीपावली के दिन मध्यरात्रि में की गयी. रेलवे इंडियन इंस्टीट्यूट, बारोवारी काली मंदिर, रेलवे कॉलोनी, सोहजाना सहित अन्य कई जगहों पर भव्य पंडाल का निर्माण किया गया. जहां मां काली की पूजा हुई. शुक्रवार को सभी काली मंदिर, पूजा पंडाल में श्रद्धालुओं ने मां काली की दर्शन कर पूजा-अर्चना करते हुए सभी कष्टों को दूर कर पूरे परिवार में सुखमय जीवन प्राप्ति की कामना की. चारों तरफ मां काली की भक्ति गीत बजने से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा. कालीपूजा व दीपावली शांति व सामाजिक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, बीडीओ रविजी लगातार गश्ती करते देखे गए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें