बेगूसराय. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जिनेदपुर गांव में शुक्रवार को जहरीली शराब पीने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान जिनेदपुर वार्ड नंबर-01 निवासी जिलेबी साह के पुत्र रामजीवन साह (35 वर्ष) के रूप में की गयी है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने देसी शराब बनाने और पिलाने का आरोप लगा कर गांव के ही एक घर में तोड़फोड़ की. आरोपित के घर से देसी शराब भरा डिब्बा और बड़े पैमाने पर खाली डिब्बे बरामद किये गये हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन कर रही है. हालांकि, इस संबंध में कोई भी पुलिस पदाधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं. परिजनों ने बताया कि रामजीवन साह गांव के ही चंदन चौधरी और कुंदन चौधरी के मवेशी को खाना खिलाता था और उसके घर का कामकाज करता था. वह शराब पीने का आदी था. लोगों का आरोप है कि चंदन और कुंदन की मां सहित आसपास के 10 से अधिक घरों में ताड़ीखाना चलता है तथा देशी शराब भी बनायी जाती है. रोज की तरह रामजीवन ने शुक्रवार की दोपहर में शराब पी और उसके दरवाजे पर से निकलते ही गिरकर मौत हो गयी. मौत होते ही देसी शराब बनाने वाले परिवार के लोग फरार हो गये. वहीं, आक्रोशित लोगों ने घर में तोड़फोड़ की. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. थानाध्यक्ष फैजल अहमद अंसारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचने, तो उन्हें भी आक्रोश का सामना करना पड़ा. बाद में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने लोगों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इस संबंध में स्थानीय सरपंच अरुण सिंह और मुखिया प्रतिनिधि सुबोध सिंह ने बताया कि यहां धड़ल्ले से शराब बनायी जा रही है. इसी जहरीली शराब पीने से मौत हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है