वीरपुर. थाना क्षेत्र के मुजफ्फरा पुरानी बस स्टैंड के समीप सरैया अवस्थित संत गुरु हार्डवेयर की दुकान में दीपावली की रात करीब साढ़े दस बजे शॉट सर्किट से आग लगने से करीब एक करोड़ रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गय.पीड़ित दुकान के प्रोपराइटर भवानंदपुर पंचायत निवासी रामउदय पंडित ने बताया कि करीब दस बजे दुकान में लक्ष्मी पूजा करके दुकान बंद कर घर के तरफ निकले ही थे कि स्थानीय लोगों ने टेलीफोन पर बताया कि आपके दुकान से आग की तेज लपटें निकल रही है. आनन-फानन में वहां पहुंचे तो देखा कि दुकान में रखे सभी सामान जलकर राख हो गया. इस आगजनी की घटना में बेशकीमती पाइप फिटिंग,नल झरना,पेंट,बिजली से जुड़े कई उपकरण,सहित कई अन्य सामान जलकर राख हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया.आग की लपटें इतने तेज थी कि स्थानीय पुलिस के द्वारा तीन यूनिट बड़ी दमकल की गाड़ी घटनास्थल पर बुलानी पड़ी.पुलिस ने बताया कि बड़ी मशक्कत के बाद करीब पांच घंटे बाद आग पर काबू पाया गया.तब जाकर स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली.घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष संजीव कुमार,दरोगा अजय कुमार,ऋषिकेश भारद्वाज,व डायल 112 के अधिकारी विनोद कुमार प्रसाद दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर स्थानीय लोगों व दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया.स्थानीय लोगों ने बताया कि भगवान का शुक्र यही था कि हवा नहीं चल रही थी नहीं तो आग की लपटें इतना विकराल रूप लिए हुए था कि कुछ भी कहना मुश्किल था. डीहपर पंचायत के मुखिया राजीव कुमार ने शॉट सर्किट से आग लगने की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि पीड़ित दुकानदार लक्ष्मी पूजा कर दीपक सहित अन्य चीज को अच्छी तरह से बुझाकर घर गए थे. मौके पर भवानंदपुर के मुखिया दीपक कुमार,पंसस प्रतिनिधि मंटून चौधरी, पूर्व पंसस अजय झा,सामाजिक कार्यकर्ता मो.जावेद खान आदि ने पीड़ित दुकानदार को ढांढस बंधाया और उचित सरकारी सहायता की मांग जिला प्रशासन से की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है