सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती सह सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अवसर पर गिरिडीह कोलियरी में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया. इस दौरान रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. दौड़ में शामिल प्रतिभागी डीएवी सीसीएल पब्लिक स्कूल गिरिडीह से गिरिडीह कोलियरी जीएम कार्यालय तक पहुंचे. गिरिडीह एरिया के महाप्रबंधक बासब चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया और स्वयं इसमें शामिल हुए.दौड़ में 120 एथलिट, स्कूली बच्चे और गिरिडीह कोलियरी के कई अधिकारी व कर्मचारी भी शामिल हुए. इस दौरान राष्ट्र सर्वोपरी का नारा बुलंद किया गया. जीएम श्री चौधरी ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया गया है. भ्रष्टाचार के खिलाफ मजबूती के साथ लड़ाई लड़ने की सीख दी गयी. कहा कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह में कई कार्यक्रमों होंगे. गिरिडीह कोलियरी क्षेत्र में ब्लड ग्रुप व मेडिकल कैंप लगाया गया. सीसीएल लंकास्टर अस्पताल में आयोजित इस कैंप में चिकित्सकों ने 52 लोगों की स्वास्थ्य जांच व 52 लोगों की ब्लड ग्रुपिंग की गयी. मौके पर डॉ परिमल सिन्हा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है