28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhubaneswar News: पुरी जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार में कोई गुप्त सुरंग या कक्ष नहीं : पृथ्वीराज हरिचंदन

Bhubaneswar News: पुरी में 12वीं शताब्दी के जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार में कोई कोई गुप्त सुरंग या कक्ष नहीं हैं. ओडिशा के विधि मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने इसकी पुष्टि की.

Bhubaneswar News: पुरी में 12वीं शताब्दी के जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार में कोई कोई गुप्त सुरंग या कक्ष नहीं हैं. ओडिशा के विधि मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने शुक्रवार को इस बात की पुष्टि की. वर्षों से, यह अटकलें लगायी जा रही थीं कि मंदिर के रत्न भंडार में कीमती गहनों से भरे छिपे हुए कक्ष या कोई गुप्त सुरंग हो सकती हैं. मंत्री श्री हरिचंदन के बयान के बाद इन अटकलों पर विराम लग गया है. श्री हरिचंदन ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि एएसआइ द्वारा अत्याधुनिक तकनीक के जरिए रत्नभंडार का ‘ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार’ (जीपीआर) सर्वेक्षण किया गया था. हालांकि एएसआइ की अंतिम सर्वेक्षण रिपोर्ट अभी बाकी है, प्रारंभिक निष्कर्षों से पता चलता है कि कोई गुप्त सुरंग या कक्ष नहीं है. श्री हरिंचंदन ने कहा कि लेजर स्कैनिंग सर्वे में रत्न भंडार के अंदर दरारें मिली हैं. उन्होंने कहा कि रत्न भंडार में इन संरचनात्मक समस्याओं के लिए एक स्थायी समाधान निकाला जायेगा.

रत्न भंडार के बाहरी और आंतरिक कक्षों की मरम्मत जल्द शुरू होगी

श्री हरिचंदन ने कहा कि एएसआइ जल्द ही रत्न भंडार के बाहरी और आंतरिक कक्षों की मरम्मत का कार्य शुरू करेगा. उन्होंने बताया कि मंदिर के मूल्यवान सामानों की गिनती, जो एक महत्वपूर्ण कार्य है, जनवरी में मरम्मत कार्य के पूरा होने के बाद शुरू होगी. उन्होंने बताया कि पवित्र कार्तिक मास होने के कारण पुरी के मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ दर्शन के लिए उमड़ रही है. इस कारण मरम्मत कार्य को कार्तिक पूर्णिमा के बाद ही शुरू किया जायेगा. इसे पूरा करने में लगभग डेढ़ माह का समय लग सकता है. श्री हरिचंदन ने कहा कि रत्न भंडार के खजाने की गिनती उसी कक्ष के भीतर की जायेगी, ताकि मूल्यवान वस्तुओं की सुरक्षा और जगन्नाथ के लाखों भक्तों की धार्मिक भावनाओं का ध्यान रखा जा सके. यह सावधानी मंदिर की पवित्रता का सम्मान करने और प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए है. उन्होंने कहा कि रत्न भंडार के आभूषणों की गिनती का कार्य जनवरी में होगा. पहले की तैयार की गयी सूची को एक नयी सूची के साथ मिलाया जायेगा. उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने रत्न भंडार की मरम्मत और आभूषणों के वजन और सूचीकरण की निगरानी के लिए एक समिति का गठन किया है. यह प्रक्रिया, जो रथ यात्रा के दौरान शुरू हुई थी, अभी भी जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें