16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्य में लापरवाही बरतने पर डीएओ ने किया शोकॉज

कार्य में लापरवाही बरतने पर डीएओ ने किया शोकॉज

अलग-अलग प्रखंडों के पदाधिकारियों को हड़काया

आपराधिक मामला दर्ज कर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी

कटिहार

कदवा के सहायक तकनीकी प्रबंधक अनंत राज, आजमनगर के कृषि समन्वयक विनोदानंद प्रसाद, बरारी के कृषि समन्वयक अमर प्रकाश मिश्रा, कदवा के कृषि समन्वयक अजय कुमार, कदवा के कृषि समन्वयक अभिषेक प्रदीप, बरारी के कृषि समन्वयक जय कुमार ज्योति, कदवा के कृषि समन्वयक मुकेश प्रसाद, कदवा के कृषि समन्वयक अमित कुमार, आजमनगर के कृषि समन्वयक कुसुम कुमारी, कदवा के कृषि समन्वयक स्वाती चन्द्रा से जिला कृषि पदाधिकारी राजेंद्र कुमार वर्मा ने स्पष्टीकरण मांगा है. 28 अक्तूबर को सभी को जारी पत्र के माध्यम से किये गये स्पष्टीकरण में बताया गया है कि खरीफ माह सितंबर 2024 में अतिवृष्टि एवं बाढ़ से हुई फसल क्षति के संबंध में किसानों को फसल क्षतिपूर्ति का मुआवजा दिया जाना है. इसके लिए पंचायतों में पंचायतों में प्रसार-प्रसार कर किसानों को ऑनलाइन आवेदन में सहयोग करते हुए आवेदन कराया जाना है. अभी तक 28 अक्तूबर तक पंचायत में लक्ष्य के विरुद्ध आवेदन एवं सत्यापन प्रगति काफी निराशजनक है. इस तरह का व्यवहार कार्यों के प्रति उदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक है. जारी स्पष्टीकरण का जवाब 24 घंटे के अंदर स्पष्ट करने को कहा गया है कि किस स्थिति में कार्यों में रूचि क्यों नहीं ली जा रही है. क्यों नहीं आपदा की सुसंगत धारा के तहत आपराधिक मामला दर्ज करते हुए विभागीय कार्रवाई प्रारंभ की जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें