पिछले दिनों करीब ढाई लाख रुपये की थिनर की हुई थी फालका से लूट
29 अक्तूबर की संध्या करीब साढ़े सात बजे फलका थाना क्षेत्र के चोचला मोड़ के समीप पांच अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर थिनर लदा एक पिकअप वाहन लूट लेने की घटना का पुलिस ने महज 30 घंटे के भीतर उद्भेदन कर लिया है. उक्त घटना का मास्टर माइंड पिकअप मालिक व चालक ही बताया जाता है. मामले पुलिस ने अररिया जिले में छापेमारी कर लूट के पिकअप, नौ ड्रम थिनर एवं मोबाइल फोन के साथ एक नाबालिग समेत कुल चार लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. घटना को लेकर थिनर व्यवसायी ने पिकअप चालक के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है. मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-2 धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि अररिया जिले के पेंट व्यवसायी नीतेश कुमार साह 29 अक्तूबर को बाढ़ जिले से थिनर खरीद कर पिकअप वाहन से अपना घर नगराही थाना रानीगंज जिला अररिया जा रहा था. इसी बीच फलका थाना क्षेत्र के चोचला मोड़ समीप अज्ञात बदमाशों द्वारा थिनर लदे एक पिकअप वाहन को हथियार के बल पर जबरन रोक कर चालक व व्यवसायी को बंधक बनाकर पिकअप लूट की घटना को अंजाम दिया था. घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक टीम गठित किया गया. गठित टीम ने अनुसंधान के क्रम में चालक का संलिप्तता सामने आया. जिसके बाद अररिया जिले के रुपैली थाना-रानीगंज गांव में छापेमारी कर चालक अमीर बैठा को गिरफ्तार किया गया. चालक ने सख्ती से पूछताछ के क्रम में घटना में पिकअप मालिक मिट्ठू राजा उर्फ मुशर्रफ रामपुर थाना बैरगाछी जिला अररिया के भी शामिल होने की बात बताया है. जिसके बाद चालक की निशानदेही पर छापेमारी कर एक नाबालिग के अलावा घटना में शामिल आरोपित सुभान, रहीम तीनों रामपुर मोहनपुर जिला अररिया निवासी को लूट के पिकअप, नौ ड्रम थिनर व मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया है. जबकि पिकअप मालिक फरार बताया जाता है. घटना के उद्भेदन करने पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल, पुअनि विकास कुमार, शदाब, राजू कुमार, कुंदन पटेल, खुशबू कुमारी के अलावा पुलिस बलों की अहम भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है