गोगरी. प्रखंड क्षेत्र के गोगरी पंचायत के ब्राहमण टोला स्थित छोटी काली स्थान के परिसर में दीपावली के अवसर पर क्विज व डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन एसडीओ सुनंदा कुमार, एसडीपीओ रमेश कुमार एवं हरिणमार थानाध्यक्ष अजय कुमार आजाद ने किया. मौके पर एसडीओ ने कहा क्विज से बच्चों का मनोबल बढ़ता है. जिसके कारण बच्चों को आगे बढ़ने में मदद मिलती है. अगर इन सभी बच्चों का इसी तरह परिश्रम करते रहेंगे तभी भविष्य में और आगे बढ़ते रहेंगे. वहीं इस अवसर पर एसडीपीओ ने कहा इस तरह के कार्यक्रम कराने से छात्र -छात्राओं में प्रतियोगिता की भावना बढ़ती है. इस कार्यक्रम में सभी बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन किया. वही हरिणमार थानाध्यक्ष ने भी बच्चों को प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम कराने के लिए इनके शिक्षक की जितना भी प्रसंशा किया जाय वह कम होगी. मौके पर गोगरी पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिघि मंजेश यादव, मनोज मिश्रा, महेशचन्द्र उपाध्याय, विक्रम, चिक्कू पाण्डेय, तरुण मिश्रा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है