Darbhanga News: दरभंगा. मिथिला में विज्ञान शिक्षण को उन्नत करने, आम लोगों में वैज्ञानिक सोंच विकसित करने, रोजगार परक अनुसंधान एवं नवाचार को बढ़ावा देने को लेकर लनामिवि के विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. प्रेम मोहन मिश्र ने मिथिला काउंसिल आफ साईंस एंड टेक्नोलॉजी (एमसीएसटी) नामक संस्था का गठन किया है. प्रो. मिश्रा ने इस अभियान में सहभागिता के लिए मिथिला के विद्वानों को आमंत्रित किया है. बताया कि अभियान के पहले दिन ही दो दर्जन से अधिक विद्वानों ने संस्थान से जुड़ने की सहमति प्रदान की है. इसमें लनामिवि के पूर्व प्रति कुलपति प्रो. डॉली सिन्हा, एमएस विश्वविद्यालय बड़ौदा के भौतिकी के प्रो. प्रफुल्ल कुमार झा, जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली के जीव विज्ञान के सेवानिवृत्त प्रो. इन्दुशेखर ठाकुर, बीआर अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर के रसायन विज्ञान विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. बीएन झा, पूर्व प्रधानाचार्य प्रो. विद्यानाथ झा, पटना विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान के प्राचार्य प्रो. श्यामदेव यादव, लनामिवि के पीजी गणित विभाग के प्राध्यापक डॉ विपुल स्नेही, डब्लूआइटी के आशीष मिश्रा, आइआइटी दिल्ली के अनुसंधानकर्ता धनंजय कुमार, सीएम साईंस कालेज के डॉ विश्वदीपक त्रिपाठी, जितेंद्र कुमार मिश्रा, मोदनाथ मिश्र, प्रो. एम नेहाल, नीतीश भारद्वाज, राहुल राज, शंकर मिश्रा, मयंक अभिषेक, प्रधानाचार्य प्रो. कुशेश्वर यादव आदि ने लिखित सहमति प्रदान की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है