23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

dhanbadnews: पुटकी में जुआ खेलते दस लोग पकड़ाये, मामला दर्ज

पुटकी थाना अंतर्गत पुटकी श्रीनगर, कोकप्लांट रसूलमोड़ एवं तेरह नंबर में समेत कई जगहों पर पुलिस ने छापेमारी कर गुरुवार की देर रात जुआ खेल रहे 12 लोगोंं को पकड़ा. पुलिस सभी को थाने ले आयी. यहां जांच के बाद दो लोगों को छोड़ दिया गया.

पुटकी.

पुटकी थाना अंतर्गत पुटकी श्रीनगर, कोकप्लांट रसूलमोड़ एवं तेरह नंबर में समेत कई जगहों पर पुलिस ने छापेमारी कर गुरुवार की देर जुआ खेल रहे 12 लोगोंं को पकड़ा. पुलिस सभी को थाने ले आयी. यहां जांच के बाद दो लोगों को छोड़ दिया गया. शेष 10 लोगों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कांड संख्या 116/2024 दर्ज कर लिया गया. पकड़े गए लोगों में दिलीप कुमार बर्णवाल, पूरण सिंह उर्फ पवन सिंह, विजय साव, गुलजार अंसारी, धनु बाऊरी, सुपाड़ी रविदास, बैजू भुइयां, रामधारी केवट, रामबाबू राम, ऋतिक यादव शामिल हैं. इधर शुक्रवार की दोपहर गुलजार अंसारी हाजत में ही अचानक बेहोश हो गया. इसके बाद पुलिस ने आनन-फानन में सभी को हाजत से बाहर निकाला. वहीं बेहोश हुए युवक को पुटकी बाजार स्थित जीवन नर्सिंग होम ले जाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद गुलजार को पुनः थाना लाया गया. इसके बाद सभी को जमानत पर छोड़ दिया गया. मामले को लेकर शुक्रवार को दिन भर एक पूर्व मुखिया, मुखिया पति, पुटकी चैंबर के दो पदाधिकारी, कांग्रेस के एक नेताजी व अन्य थाना में पैरवी के लिए जुटे रहे.

दांव पर लगे पैसे को लेकर दो जुआरियों में मारपीट

पुटकी.

पुटकी तेरह नंबर में गुरुवार की रात जुआ खेल रहे दो लोगों के बीच मारपीट हो गयी. इस दौरान किसी ने 100 नंबर पर डायल कर दिया. इस पर पुलिस के पहुंचते ही सभी जुआरी भाग गये. बताया जाता है कि इनमें से एक युवक पुटकी 13 नंबर का और दूसरा युवक दो नंबर निवासी था. दांव पर लगे पैसे को लेकर दोनों के बीच मारपीट होने लगी. झगड़ा छुड़ाने गये एक ड्राइवर पर एक युवक के परिजनों ने जानलेवा हमला कर दिया. यह देख ड्राइवर के परिजनों ने 100 नंबर पर डायल कर पुलिस बुला ली. पुलिस के नहीं पहुंचने पर बड़ी घटना घट सकती थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें