22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RANCHI NEWS : मां काली के दर्शन के लिए लगी श्रद्धालुओं की कतार

मां काली की पूजा में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. शुक्रवार देर रात तक मां काली के दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतार लगी रही.

रांची. श्री डोरंडा बाजार काली पूजा समिति डोरंडा द्वारा आयोजित मां काली की पूजा में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. शुक्रवार देर रात तक मां काली के दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतार लगी रही. सभी ने मां काली की नयनाभिराम प्रतिमा का अवलोकन किया. शीश झुकाकर लोगों ने मंगल आशीष की कामना की. इस अवसर पर राजधानीवासियों ने फूड कोर्ट और झूले का आनंद लिया. सुबह नौ बजे आचार्य दिनेश गांगुली और पंडित जयराम पाठक ने आरती, पुष्पांजलि और भोग निवेदन किया. इससे पहले गुरुवार को पूजा पंडाल का उदघाटन केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय और मां काली के पट का अनावरण पांच संतों ने किया. आयोजन में समिति के अध्यक्ष राजू चौरसिया, सचिव जयदेव घोष, प्रदीप पांडेय, निर्मल गुप्ता, प्रकाश मामा, चंदन सिंह, प्रकाश वर्मा, त्रिपुरारी सिंह, नवीन मलहोत्रा, विवेक सहाय, विश्वनाथ राम, राहुल चौरसिया, शमी गुप्ता, रिंकू गुप्ता, रोहन चौरसिया, अशोक घोष, अशोक पासवान, उत्तम ठाकुर और उमेश आदि सहयोग कर रहे हैं. यह जानकारी समिति के मीडिया प्रभारी मनोज वर्मा ने दी.

न्यू काली पूजा समिति काली मंदिर रोड डोरंडा

न्यू काली पूजा समिति काली मंदिर रोड डोरंडा ने राजस्थान का काल्पनिक मंदिर का प्रारूप बनाया है़ इसे देखने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. पूजा के दूसरे दिन भोग का वितरण किया गया. समिति अध्यक्ष शंभू गुप्ता ने कहा कि भोग का वितरण हर दिन किया जायेगा.

इधर कुसई कॉलोनी में भी बने काली पूजा पंडाल की भव्यता देखते ही बन रही है़ यहां भी मेला का आयोजन किया गया है. इधर कडरू न्यू को-ऑपरेटिव कॉलोनी में भी पंडाल बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें