प्रतिनिधि, दानापुर थाना क्षेत्र के इमलीतल घाट पर शुक्रवार को गंगा में स्नान करने के दौरान दो छात्र डूब गये. इसमें से एक छात्र की गंगा में डूबने से मौत हो गयी, वहीं एक को स्थानीय लोगों ने बचा लिया. काफी प्रयास के बाद स्थानीय गोताखोरों ने गंगा नदी से डूबे हुए छात्र का शव बरामद किया. बताया जाता है कि बीबीगंज मैदा टोली निवासी संजय कुमार उर्फ कल्लू के 13 वर्षीय पुत्र लक्की कुमार व संजय कुमार के 12 वर्षीय लक्की कुमार शुक्रवार की करीब सुबह 10 बजे घर से गंगा घाट पर साइकिल से खेलने निकले थे. खेलने के दौरान दोनों दोस्त गंगा नदी में नहाने लगे. इसी दौरान संजय कुमार उर्फ कल्लू के बेटे लक्की का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. दोस्त को डूबते देखकर उसे बचाने की कोशिश के दौरान दूसरा लक्की संजय कुमार का पुत्र है, वह भी डूबने लगा था. यह देख एक युवक ने किसी तरह संजय कुमार के पुत्र लक्की को डूबने से बचा लिया. जबकि संजय कुमार उर्फ कल्लू के पुत्र को डूबने से नहीं बचा पाया. सूचना पाकर थानाध्यक्ष्ल पीके भारद्वाज दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोग और मछुआरा डूबे हुए छात्र की खोजबीन में जुट गये . काफी खोजबीन के बाद कल्लू के पुत्र छात्र लक्की के शव को स्थानीय गोताखोरों ने बरामद कर बाहर निकाला . शव बाहर निकलते ही मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मच गया.डूबने से बचे छात्र को दो घंटे बाद आया होश : गंगा नदी में डूबने से बचे छात्र लक्की को दो घंटे बाद होश आया. उसने बताया कि सुबह करीब साढ़े दस बजे दोनों दोस्त खेलने के लिए साइकिल से घाट पर गये थे. खेलने के दौरान लक्की गंगा नदी में स्नान करने लगा. स्नान करने के दौरान कल्लु के पुत्र लक्की का पैर फिसल गया, जिससे वह गहरे पानी में चल जाने से डूबने लगा. उसे बचाने गया तो मैं भी डूबने लगा. चिल्लाने पर एक युवक ने मुझे बचा लिया. वहीं मेरे दोस्त को नहीं बचा सका है और वह गहरे पानी में डूब गया. एसडीपीओ 1 रवि शंकर ने बताया कि गंगा नदी में स्नान करने के दौरान डूबने से एक छात्र की मौत हो गयी है और दूसरे छात्र को स्थानीय लोग ने बचा लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है