14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस बार 28 पार्कों और जू की झील में छठ पर्व

पांच नवंबर से छठ महापर्व की शुरुआत होगी. ऐसे में शहर के घाटों और पार्कों में इसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं.

संवाददाता, पटना पांच नवंबर से छठ महापर्व की शुरुआत होगी. ऐसे में शहर के घाटों और पार्कों में इसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. पटना पार्क प्रमंडल के तहत 28 पार्कों में छठ पूजा होती है. ऐसे में पार्कों की साफ-सफाई की शुरुआत हो चुकी है. जिन पार्कों में लाइट्स की दिक्कत है, उन्हें भी दुरुस्त किया जा रहा है. पार्क प्रशासन ने बताया कि पार्क में साफ-सफाई शुरू कर दी गयी है. पर्व के पहले ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाता है. एक पार्क में 2000 के लगभग लोग इसमें शामिल होते हैं. ऐसे में पार्क से जुड़े लोगों की पहले और दूसरे अर्घ के दिन डबल शिफ्ट में ड्यूटी लगायी जाती है. इन पार्कों में होगी छठ पूजा शिवाजी पार्क, वीकर सेक्शन पार्क, जनता फ्लैट पार्क, बी हाउसिंग पार्क, डिफेंस कॉलोनी पार्क, रेंटल 34 पार्क, मुन्ना पाठक पार्क, जे स्केटर वेस्ट पार्क, जीवक हार्ट पार्क, 100 एमआइजी पार्क, कुणाल पार्क, के सेक्टर वेस्ट पार्क, राम सुंदर दास पार्क, जी 22 पार्क, ग्रीन पार्क, सेक्टर 8 पार्क, पुनाईचक पार्क, भंवर पोखर पार्क, मैकडोवेल गोलंबर पार्क 1, कृष्णा नगर पार्क चितकोहरा, बैंक ऑफ इंडिया पार्क, सीआरडी कॉलोनी पार्क, पुलिस कॉलोनी सी 2 पार्क, पुलिस कॉलोनी डी पार्क, एजी कॉलोनी पार्क और पेंशनर भवन पार्क. जू के झील में होगी छठ पूजा पटना जू में मौजूद झील में छठ पूजा का आयोजन किया जाता है. झील की सफाई से लेकर घाट तैयार करने की जिम्मेदारी नगर निगम की होती है. ऐसे में छठ पूजा के शुरू होने से पहले इसका कार्य शुरू किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें