26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता में खराब हुई वायु गुणवत्ता

बता दें कि गुरुवार को काली पूजा और दिवाली मनायी गयी. लोगों ने जमकर पटाखे फोड़े.

कोलकाता. काली पूजा और दिवाली के एक दिन बाद शुक्रवार को कोलकाता के विभिन्न इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) खराब रहा. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. पश्चिम बंगाल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (डब्ल्यूबीपीसीबी) के एक अधिकारी ने बताया कि पीएम 2.5 सूक्ष्म कणों के संदर्भ में बल्लीगंज क्षेत्र में एक्यूआइ का स्तर 173 था और शुक्रवार सुबह जादवपुर, बेलियाघाटा, सिंथी जैसे इलाकों में यह 166 के आसपास रहा तथा इसे खराब श्रेणी में रखा गया. रवींद्र सरोवर में एक्यूआइ 129, फोर्ट विलियम में 115, विक्टोरिया मेमोरियल में 124 था. शून्य से 50 के बीच एक्यूआइ को अच्छा, 51 से 100 के बीच को संतोषजनक, 101 से 200 के बीच को मध्यम, 201 से 300 के बीच को खराब, 301 से 400 के बीच को बहुत खराब, 401 से 450 के बीच को गंभीर और 450 से ऊपर एक्यूआइ को बेहद गंभीर माना जाता है. अधिकारी ने कहा कि जादवपुर, कसबा, रवींद्र भारती विश्वविद्यालय, बेलियाघाटा जैसे कुछ स्थानों में 31 अक्टूबर की शाम छह बजे पीएम 2.5 सामान्य 60 माइक्रोग्राम से लेकर रात दो बजे तक 2.5 अपने 250 के स्तर को पार कर गया, जिसे बहुत खराब श्रेणी में रखा जा सकता है. केवल हरित पटाखों के इस्तेमाल के लिए दिये गये हमारे दिशानिर्देश और दक्षिण 24 परगना जैसे जिलों में चोरी-छिपे अवैध रूप से बनाये गये पटाखों की बिक्री पर रोक लगाने से एक्यूआइ को 300 की सीमा पार करने से रोकने में थोड़ी मदद मिली है. लेकिन हम आम नागरिकों से अधिक संवेदनशील होने और प्रतिबंधित पटाखों का उपयोग बंद करने तथा रात 10 बजे के बाद पटाखे जलाना बंद करने का आग्रह करते हैं. बता दें कि गुरुवार को काली पूजा और दिवाली मनायी गयी. लोगों ने जमकर पटाखे फोड़े. परिवेश भवन स्थित डब्ल्यूबीपीसीबी का निगरानी प्रकोष्ठ काली पूजा की पूरी रात स्थिति पर नजर रखता रहा. पर्यावरणविद् और हरित कार्यकर्ता सोमेंद्र मोहन घोष ने आरोप लगाया कि रात नौ बजे से मध्य रात्रि 12 बजे तक और यहां तक कि रात एक बजे के बाद भी ढकुरिया, जादवपुर, बालीगंज, चेतला, बेलियाघाटा, सिंथी एवं शहर के कई अन्य इलाकों में तेज आवाज वाले पटाखे धड़ल्ले से फोड़े गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें