संवाददाता, हावड़ा
सांतरागाछी पहुंचे पूर्व सांसद व भाजपा नेता दिलीप घोष ने आरजी कर कांड को लेकर कहा कि सुप्रीम कोर्ट अब इस मामले को देख रहा है. हमें विश्वास है कि न्याय जरूर मिलेगा. वक्त लग सकता है, लेकिन इंसाफ का मिलना तय है.
भाजपा नेता ने कहा कि जिस राज्य में मातृ पूजा होती है, वहां इतनी बदतर स्थिति है. यह बड़े दुर्भाग्य की बात है. सरकार भी कोई सख्त कदम नहीं उठाती है. इसलिए अपराधियों की हिम्मत बढ़ जाती है.
महिलाओं पर लगातार हो रहे अत्याचार पर श्री घोष ने कहा कि बंगाल की सरकार अपराधियों को बचाने की कोशिश करती हैं. यह बेहद पीड़ादायक है. अगर सरकार का यही रवैया रहा, तो आने वाले दिनों में पुलिस कुछ नहीं करेगी और अपराधियों को सजा भी नहीं मिलेगी.
राज्य में भी नयी शिक्षा नीति के बारे में भाजपा नेता दिलीप घोष ने कहा कि इस नयी शिक्षा नीति को देशभर में अपनाया गया है. केंद्र से फंड बंद होने की डर से तृणमूल सरकार ने इसी नीति को अपना लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है