Jharkhand Assembly Election 2024, रांची : झारखंड में दूसरे चरण के चुनाव को लेकर नाम वापस लेने की तिथि खत्म हो गयी है. दूसरे चरण के लिए अब 528 प्रत्याशी मैदान में हैं. राज्य को कई दिग्गज नेताओं की सीटों के साथ संताल परगना की ज्यादातर सीटों पर चुनाव इसी चरण में होना है. बरहेट से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सामने भाजपा के उम्मीदवार गेमियाल हेंब्रम होंगे. वहीं, कल्पना सोरेन की एक बार फिर गांडेय से परीक्षा होनी है. उनके सामने भाजपा की मुनिया देवी होंगी.
झामुमो के ये दिग्गज नेता हैं मैदान पर
इस चुनाव से झामुमो के कई दिग्गज नेताओं की साख जुड़ी होगी. हेमलाल मुर्मू, स्टीफन मरांडी, स्पीकर रबींद्रनाथ महतो, बसंत सोरेन, लुईस मरांडी, सुदिव्य सोनू जैसे दिग्गज मैदान में होंगे. इंडिया गठबंधन की ओर से मंत्री डॉ रफान अंसारी, हफिजुल हसन, दीपिका पांडेय, बेबी देवी के विधानसभा क्षेत्र में चुनाव होना है. वहीं, प्रदीप यादव, विनोद सिंह, बसंत सोरेन, पूर्णिमा नीरज सिंह, संजय प्रसाद यादव, चुन्ना सिंह सहित कई चर्चित चेहरे मैदान में होंगे.
विपक्ष से बाबूलाल मरांडी और सुदेश कुमार महतो जैसे नेताओं की जुड़ी है साख
इधर, विपक्ष से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी राजधनवार से मैदान में होंगे. उनके खिलाफ माले के प्रत्याशी राजकुमार यादव और झामुमो को निजामुद्दीन अंसारी सामने होंगे. वहीं, एडीए फोल्डर से आजसू के प्रमुख सुदेश कुमार महतो सिल्ली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. उनके सामने झामुमो उम्मीदवार के रूप में अमित महतो खड़े हैं. जयराम महतो की पार्टी यहां से देवेंद्रनाथ महतो को मैदान में उतार दिया. उधर, चंदनकियारी से प्रतिपक्ष के नेता अमर कुमार बाउरी के सामने झामुमो के उमाकांत रजक मैदान में होंगे.
लोबिन हेंब्रम के भाग्य फैसला इसी चरण में
बोरियो सीट का रोमांच भी इसी चरण में दिखेगा. झामुमो छोड़कर भाजपा गये लोबिन हेंब्रम की सीट बोरियो में चुनाव इसी चरण में होगा. उनके सामने झामुमो के धनंजय सोरेन होंगे. इस चरण में भाजपा के कई विधायकों और बड़े नेताओं की परीक्षा होगी. विधायक बिरंची नारायण, रणधीर सिह, अमित मंडल, अपर्णा सेन गुप्ता सहित सीता सोरेन व सुनील सोरेन के सामने चुनौती होगी. दूसरे चरण में झारखंड की राजनीति में इन दिनों चर्चा में बने जयराम महतो को भी अपनी ताकत दिखानी होगी. जयराम महतो डुमरी और बेरमो से चुनाव लड़ रहे हैं.
पक्ष-विपक्ष के ये प्रमुख चेहरे हैं मैदान में
इंडिया गठबंधन : हेमंत सोरेन, स्टीफन, हेमलाल, रबींद्रनाथ महतो, इरफान अंसारी, बंसत सोरेन, लुईस मरांडी, बादल पत्रलेख, हफीजुल हसन, प्रदीप यादव, दीपिका पांडेय, विनोद सिंह.
एनडीए : बाबूलाल मरांडी, अमर कुमार बाउरी, लोबिन हेंब्रम, सुदेश कुमार महतो, सीता सोरेन, सुनील सोरेन, रणधीर सिंह, बिरंची नारायण, अमित मंडल, अपर्णा सेन गुप्ता.
झारखंड विधानसभा चुनाव से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें