13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IndA vs AusA: सुदर्शन और देवदत्त ने कराई भारत ए की वापसी, ऑस्ट्रेलिया ए के लिए 200 से ज्यादा का लक्ष्य

IndA vs AusA: भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच चल रहे पहले अभ्यास मैच में भारतीय बल्लेबाज साईं सुदर्शन ने बेहतरीन पारी खेलते हुए शतक बनाया. साईं ने 103 रन की पारी खेलते हुए भारत ए को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में मदद की. 31 अक्टूबर से 3 नवंबर तक चलने वाले अभ्यास टेस्ट मैच में आज तीसरा दिन है.

IndA vs AusA: भारत ए के पहली पारी में फिसलने के बाद टीम ने दूसरी पारी में वापसी की है. मैच के दूसरे दिन साईं सुदर्शन और देवदत्त पडिक्कल के बीच 177 रन की साझेदारी हुई. कल के स्कोर 2 विकेट पर 207 रन से आगे खेलते हुए आज तीसरे दिन साईं ने शतक लगाया. 200 गेंद पर 103 रन की पारी खेलकर साईं सुदर्शन ने भारतीय पारी को संभाला. आज भारतीय पारी में 19 रन जोड़कर सुदर्शन 226 के स्कोर पर टॉड मर्फी की गेंद पर बोल्ड हो गए. इंडिया ए टीम में अपनी उपयोगिता सिद्ध करते हुए देवदत्त ने भी 88 रन का पारी खेली. शतक के नजदीक पहुंचे देवदत्त भी टॉड मर्फी की गेंद पर 229 के स्कोर पर एलबीडब्लू हो गए. इसके बाद भारतीय टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट खोए. ईशान किशन ने जरूर कुछ हाथ दिखाए और 32 रन बनाए. लेकिन भारत की पूरी टीम लंच तक 312 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. 

यह भी पढ़ें: Cricket: ईश्वर के साथ बल्ले की भी पूजा करता है ये खिलाड़ी, अन्य क्रिकेटर्स का दीवाली सेलीब्रेशन

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ए पहली पारी में 195 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. पहली पारी के आधार पर कंगारू टीम ने 88 रन की महत्वपूर्ण लीड ली . कप्तान मेकस्वीनी ने सर्वाधिक 39 रन बनाए थे. भारत की तरफ से मुकेश कुमार ने 6 विकेट निकालकर ऑस्ट्रेलिया ए को बड़ी लीड लेने से रोक दिया था. कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की अगुआई वाली टीम पहली पारी में 156 रन पर ही आउट हो गई थी. ऋतुराज स्वयं भी शून्य के स्कोर पर आउट हो गए थे. पहली पारी में देवदत्त पडिक्कल ही एकमात्र बल्लेबाज रहे, जिन्होंने 36 रन बनाए और वे टॉप स्कोरर रहे थे. अन्य सभी 25 के स्कोर से पहले चलते बने थे. भारत के 8 बल्लेबाज तो दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंचे थे. ऑस्ट्रेलियन गेंदबाज ब्रेंडन डोगेट ने 6 विकेट लेकर भारतीय टीम की पारी को तहस नहस कर दिया था.

भारत ए ने दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ए को 204 रनों का लक्ष्य दिया है. ऑस्ट्रेलिया ए ने दूसरी पारी में अब तक 1 विकेट खोकर 34 रन बना लिए हैं. सैम कोन्टास 16 रन बनाकर मुकेश कुमार का शिकार बने. भारतीय ए टीम के कई खिलाड़ी भारत की सीनियर टीम का हिस्सा भी हैं. आने वाले 22 नवंबर से शुरू होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भी उनकी तैयारियों को परखने के लिहाज से भारतीय टीम मैच में अच्छा प्रदर्शन करने का प्रयास करेगी. अभिमन्यु ईश्वरन, नितीश कुमार रेड्डी, प्रसिद्ध कृष्णा 18 सदस्यीय भारतीय टीम का हिस्सा हैं और रिजर्व खिलाड़ी के रूप में मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, और खलील अहमद को भी शामिल किया गया है.  

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: फैंस की डिमांड पर विराट कोहली ने बीच मैदान में किया डांस, वीडियो वायरल

इसे भी पढ़ें: IND vs NZ: रोहित शर्मा और डेरिल मिशेल के बीच तीखी नोकझोंक, कुछ देर के लिए रुका खेल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें