29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand vidhan sabhha chunav 2024: भाकपा-माले ने जारी किया चुनावी घोषणा पत्र, जनता से किये ये वादे

भाकपा-माले ने चुनावी घोषणा पत्र जारी किया. विकास, स्थानीयता, रोजगार, झारखंडियों के मूल अधिकार, जन अधिकारों के साथ ही झारखंडी हितों पर अपने वादों को जनता के समक्ष रखा.

Jharkhand vidhan sabhha chunav 2024, धनबाद: भाकपा-माले ने शुक्रवार को धनबाद में पार्टी का घोषणा पत्र (संकल्प पत्र) जारी किया. पार्टी ने इसमें विकास, स्थानीयता, रोजगार, झारखंडियों के मूल अधिकार, जन अधिकारों के साथ ही झारखंडी हितों पर अपने वादों को जनता के समक्ष रखा. भाकपा-माले पोलित ब्यूरो के सदस्य सह पूर्व विधायक आनंद महतो ने कहा कि पार्टी ने कभी जनहित से समझौता नहीं किया. अलग झारखंड राज्य के लिए काफी संघर्ष किया है.

विधायक महतो ने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा की करारी पराजय तय है. झारखंड पर कॉरपोरेट का कब्जा नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि वाम नेताओं ने कभी भी जनता के हितों के साथ किसी सरकार या पूंजीपति से समझौता नहीं किया. माले के विधायक या सांसद या पार्टी के कार्यकर्ता संघर्षों में हमेशा साथ रहे हैं.

झाखंड विधानसभा चुनाव की खबरें यहां पढ़ें

भाजपा ने झारखंड को इडी, सीबीआइ की प्रक्रियाओं के जाल में बंधक बनाये रखा है. बीजेपी झारखंड को अडानी के हाथों सौंप देना चाहती है. गोड्डा के बाद अब वह हजारीबाग के बड़कागांव के जंगल और गांव को कोल माइंस के जरिये हड़प रही है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में माले के पोलित ब्यूरो सदस्य हलदर महतो, राज्य सचिव मनोज भक्त, जिला सचिव बिंदा पासवान, जिला सह सचिव कार्तिक प्रसाद, राज्य सदस्य सम्राट चौधरी, नकुल देव सिंह, राणा चट्टराज, विजय पासवान, करण पासवान आदि मौजूद थे.

Read Also: Jharkhand Assembly Election: हर कदम पर पति के पक्ष में साथ निभा रही हैं पत्नियां, वोट मांगने के लिए रात-दिन कर रही हैं मेहनत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें