12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ind vs Nz, Mumbai: ऋषभ ने ठोक दिया सबसे तेज पचासा, संभली भारतीय पारी

Ind vs Nz: भारतीय टीम के बड़े सितारों के जल्दी आउट होने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और शुभमन गिल का भरपूर साथ दिया. लेकिन उनके आउट होते ही टीम ने जल्द ही दो और विकेट गिरा दिया. भारत इस सीरीज में अपनी बल्लेबाजी की वजह से लगातार पिछड़ रहा है. भारत की तरफ से इस सीरीज का एकमात्र शतक सरफराज खान ने लगाया है.

Mumbai: भारत और न्यूजीलैड के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने कल 86 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे. ओपनर यशस्वी जायसवाल, कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और नाइटवाचमैन मो. सिराज कल ही आउट हो गए थे. विराट कोहली तो बेहद दुर्भाग्यशाली रहे, वे दिन के अंतिम क्षणों में रन आउट हो गए. मैट हेनरी ने एक लाजवाब थ्रो कर विराट को पवेलियन भेज दिया. इसके पहले न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 235 रन बनाए. डेरिल मिशेल और विल यंग की क्रमशः 82 और 71 रन की पारी ने न्यूजीलैंड को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. रवींद्र जडेजा ने अपने पंजे से 5 कीवी बल्लेबाजों का शिकार किया तो वाशिंगटन ने भी अपना प्रदर्शन बरकरार रखते हुए 4 विकेट लिए. 

Rishabh Pant का रिकॉर्ड पचासा

कल के अविजित बल्लेबाज शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने थमकर बल्लेबाजी करते हुए भारतीय पारी को संभाल लिया. शुभमन ने अजाज पटेल की गेंद पर स्वीपर कवर पर सिंगल लेकर अपना 7 टेस्ट अर्द्धशतक पूरा किया. शुभमन और ऋषभ ने 96 रन की साझेदारी की. ऋषभ ने भी अपना अर्द्धशतक पूरा किया. पंत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ किसी भी भारतीय द्वारा सबसे तेज पचासा ठोका. अपने स्वभाव के अनुरूप खेल दिखाते हुए ऋषभ 38 गेंद में ही 50 रन बना डाले. 59 गेंद में 60 रन बनाने में पंत ने 8 चौके और 2 छक्के लगाए. ऋषभ इश सोढ़ी की गेंद पर एलबीडब्लू हो गए. पगबाधा होने से पहले ऋषभ ने भारतीय बैटिंग पर पड़े दबाव को खत्म कर दिया था.

Gbwnk8Va8Ae Gkb
Rishabh and shubhman against nz during 3rd test in mumbai. Image credit: bcci(x)

भारतीय टीम एक समय पर संभलती दिख रही थी. लेकिन पंत के आउट होने के बाद बैटिंग करने आए जडेजा ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके और 14 रन बनाकर आउट हो गए. जडेजा के आउट होने के बाद सरफराज भी सफल नहीं हो पाए और पहले मैच के शतकवीर शून्य पर चलते बने. शुभमन गिल एक छोर पर टिके हुए हैं और अभी अपने शतक के नजदीक 90 रन बनाकर आउट हो गए. गिल अजाज पटेल की गेंद पर डेरिल मिचेल को कैच थमा बैठे. वाशिंगटन सुंदर का साथ देने के लिए रविचंद्रन अश्विन क्रीज पर आए लेकिन ज्यादा देर मैदान पर टिक नहीं सके. हालांकि इस दौरान सुंदर ने तेजी के साथ रन बटोरे. वाशिंगटन 38 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत का आखिरी विकेट आकाशदीप के रूप में गिरा. भारत ने 263 रन बनाकर न्यूजीलैंड से 28 रनों की लीड ले ली है. मैच जीतने के लिए भारतीय बॉलिंग लाइनअप को कीवी बल्लेबाजों को जल्द से जल्द निपटाना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें