22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar By Election: एक्शन में तेजस्वी यादव, रामगढ़ में करेंगे रोड शो, राजद प्रत्याशी के लिए मांगेंगे वोट

Bihar By Election: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 4 नवंबर को रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में रोड शो करेंगे. इस दौरान राजद प्रत्याशी अजीत सिंह के लिए वे जनता से वोट मांगेंगे. जानकारी के मुताबिक, कर्मनाशा से पंजराव तक रोड शो करेंगे. यह यात्रा 40 किलोमीटर की होगी.

Bihar By Election: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 4 नवंबर को रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में रोड शो करेंगे. इस दौरान राजद प्रत्याशी अजीत सिंह के लिए वे जनता से वोट मांगेंगे. जानकारी के मुताबिक, कर्मनाशा से पंजराव तक रोड शो करेंगे. यह यात्रा 40 किलोमीटर की होगी. बता दें कि, अजीत सिंह बक्सर से सांसद सुधाकर सिंह के भाई हैं. इनके पिता जगदानंद सिंह राजद के प्रदेश अध्यक्ष हैं.

रोड शो के बाद रामगढ़ में करेंगे रात्रि विश्राम

मीडिया से बातचीत के दौरान सांसद सुधाकर सिंह ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 3 नवंबर को ही रामगढ़ पहुंच जाएंगे. वे 4 नवंबर को रोड शो के करने के बाद रात में यहीं विश्राम करेंगे. उपचुनाव में पार्टी की स्थिति काफी मजबूत नजर आ रही है.

सुधाकर सिंह के सांसद बनने के बाद रामगढ़ सीट हुई है खाली

बता दें कि, सुधाकर सिंह के सांसद बनने के बाद रामगढ़ विधानसभा सीट खाली हुई है. पिता जगदानंद सिंह भी यहां से विधायक रह चुके हैं. उपचुनाव से ठीक पहले अजीत सिंह जेडीयू छोड़कर आरजेडी का दामन थामे थे. यहां से बीजेपी ने राजपूत जाति से ही आने वाले पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह को मैदान में उतारा है. जन सुराज ने सुनील सिंह कुशवाहा को यहां से टिकट दिया है. बसपा ने पूर्व विधायक अंबिका यादव के भतीजे सतीश यादव उर्फ पिंटू यादव को रामगढ़ से उम्मीदवार बनाया है.

Also Read: स्मार्ट मीटर क्यों रिचार्ज नहीं कर पा रहे उपभोक्ता, जानिए क्या है वजह…

रामगढ़ रही है आरजेडी की सीटिंग सीट

बता दें कि, लोकसभा चुनाव के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 250 से अधिक जनसभा और रोड शो किए थे. रामगढ़ आरजेडी की सीटिंग सीट रही है. इसलिए यहां तेजस्वी के साथ जगदानंद सिंह और सुधाकर सिंह की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है.

ये वीडियो भी देखें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें