11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Swati Maliwal ने AAP सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, CM आतिशी के आवास के बाहर किया ऐसा काम

Swati Maliwal: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली में अपनी ही सरकार के खिलाफा मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने प्रदूषित पानी को लेकर मुख्यमंत्री आतिशी के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.

Swati Maliwal: आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल दिल्ली की सीएम आतिशी के आवास पर प्रदूषित पानी से भरी बोतल लेकर पहुंचीं और सीएम आवास के बाहर फेंक दिया. उनका दावा है कि यह पानी दिल्ली के लोगों को सप्लाई किया जा रहा है. सीएम आवास के बाहर विरोध करते हुए राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा, द्वारका सागर पुर के लोगों ने मुझे बुलाया था, इसलिए मैं आज वहां गई, और हालात बहुत खराब हैं. आज मैं मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना के घर पर उन्हें इस पानी का सैंपल देने आई हूं. उन्हें इस पानी को पीना चाहिए और इससे नहाना चाहिए, तभी इसकी स्थिति समझ में आएगी. यह बहुत ही शर्मनाक है. मालीवाल ने मुख्यमंत्री आतिशी को चेतावनी देते हुए कहा, मैं मुख्यमंत्री जो कि जल मंत्री भी हैं, को चेतावनी देती हूं कि अगर ऐसा ही चलता रहा, तो मैं इस पानी का एक पूरा टैंकर लाकर यहां डाल दूंगी. मैं उन्हें 15 दिन का समय देती हूं. 15 दिन के अंदर सारा कूड़ा-कचरा साफ कर दें, टूटी सड़कें ठीक कर दें और साफ पानी मुहैया कराएं.

स्वाति मालीवाल ने कहा, गंदे पानी से नहाकर सीएम आतिशी अपने पाप धो लें

स्वाति मालीवाल ने कहा, 2015 से हम सुन रहे हैं कि अगले साल सब ठीक हो जाएगा. वो काला पानी जो मैं लेकर आई हूं- उन्हें कोई शर्म नहीं है, क्या दिल्ली इसे पिएगी? मैं ये पानी उनके लिए छोड़ रही हूं. वो इस पानी से नहा सकती हैं, इस पानी को पी सकती हैं या अपने पापों को धो सकती हैं. छठ पूजा आ रही है. कौन इस पानी को पीकर जिंदा रह सकता है? मुख्यमंत्री जल मंत्री भी हैं. क्या उनका काम सिर्फ हर दिन दस प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मजाक उड़ाना है?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें