14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुश्कीबाग से नेपाल समेत सीमांचल के बाजारों में भेजा जा रहा छठ का नारियल

उतरने लगा है असम और केरल का आयातीत नारियल

फल की थोक मंडी में अब उतरने लगा है असम और केरल का आयातीत नारियल

नारियल का लगातार किया जा रहा स्टॉक, दीपावली के दूसरे दिन से बाजार में तेजी

पूर्णिया. दीपावली के साथ जिले में छठ की तैयारी भी चल रही है. छठ में चढ़ावा के लिए नारियल का स्टॉक दीपावली के पहले से किया जा रहा है. शहर के खुश्कीबाग सेंटर से सीमांचल के सभी जिलों के बाजार तक नारियल पहुंचाया जा रहा है. फलों की थोक मंडी में अब असम और केरल के नारियल अब उतर गये हैं. यहां के कारोबारी दीपावली के पहले से नारियल का स्टॉक कर रहे हैं. दीपावली के बाद डिमांड के हिसाब से सभी बाजारों में सप्लाई की जा रही है. याद रहे कि पूर्णिया के खुश्कीबाग से अररिया, किशनगंज, कटिहार, सुपौल, सहरसा से खगड़िया तक फलों की सप्लाई की जाती है. यहां से नेपाल बार्डर तक के व्यापारी पिकअप व अन्य साधनों से नारियल ले जाते हैं. छठ के अवसर पर दूसरे जिलों के ग्राहक खुद भी फल और अन्य पूजन सामग्री की खरीदारी के लिए खुश्कीबाग पहुंचते हैं. दरअसल, खुश्कीबाग उत्तर बिहार की दूसरी बड़ी फलों की मंडी है. फल कारोबारियों के मुताबिक छठ को लेकर नारियल की खेप लगातार आ रही है. इस बार यहां असम और केरल का नारियल पहुंच रहा है जबकि बेंगलुरु, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु से भी नारियल का आवक होने लगा है. कारोबारियों के मुताबिक इन प्रदेशों से प्रतिदिन औसतन चार से पांच ट्रकों पर डेढ़ से दो लाख पीस नारियल का आवक हुआ करता है. यहां से नेपाल बार्डर तक के व्यापारी पिकअप व अन्य साधनों से नारियल ले जा रहे हैं. कारोबारियों ने बताया कि यहां होलसेल के अलावा खुदरा बिक्री भी की जाती है. कारोबारियों ने बताया कि नारियल के लिए विभिन्न जिलों से आर्डर आ रहे हैं. उनका अनुमान है कि इस बार नारियल का बाजार बूम कर जाएगा क्योंकि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस साल नारियल की डिमांड अधिक हो रही है. कारोबारियों ने बताया कि दीपावली के दूसरे दिन से नारियल की खपत में तेजी आ गई है. दाम की बाबत पूछे जाने पर कारोबारियों ने बताया कि नारियल की अच्छी आवक होने के कारण रेट में बहुत ज्यादा फर्क नहीं हुआ है. फोटो-2 पूर्णिया 2- फल की थोक मंडी में सजा छठ का नारियल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें