17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Google Internship 2025: गूगल में इंटर्नशिप पाने का शानदार मौका, ऐसे करें आवेदन

अगर आप गूगल में काम करने का सपना देखते हैं तो आपके लिए एक सुनहरा मौका है, गूगल ने एक विशेष इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन आमंत्रित किया है, ऐसे में यहां देखें डिटेल्स.

Google Internship 2025: गूगल एक ऐसी कंपनी है जिसमें काम करना करोड़ों लोगों का सपना है. कई बच्चे दिन रात इस कंपनी का हिस्सा बनने के लिए मेहनत करते हैं. ऐसे में अगर आप भी गूगल में एक बार काम करने का एक्सपीरियंस लेना चाहते हैं तो बता दें कि गूगल के तरफ से इंजीनियरिंग छात्रों के लिए एक खास इंटर्नशिप का ऑफर है. गूगल ने 2025 के लिए सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग विंटर इंटर्न प्रोग्राम शुरू करने का निर्णय लिया है जिसके लिए उन्होंने खुद अपने ऑफिशियल साइट पर नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं, ऐसे में अगर आप भी इस शानदार इंटर्नशिप प्रोग्राम का हिस्सा बनना चाहते हैं तो यहां देखें इससे जुड़े डिटेल्स.

गूगल इंटर्नशिप के लिए क्या है योग्यता?

गूगल की इस इंटर्नशिप में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की डिग्री होना अनिवार्य है, हालांकि अगर आप फाइनल ईयर में भी हैं तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही अभ्यर्थियों के पास प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसे कि C, C++, JAVA, Phython ka अनुभव होना चाहिए. इस भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी आपको गूगल के आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगी.

Google में इंटर्नशिप के लिए कैसे करें आवेदन?

सबसे पहले गूगल के आधिकारिक वेब पोर्टल पर जाएं.
Apply सेक्शन में जाकर इंटर्नशिप के लिंक को ढूंढें और उसपर क्लिक करें.
आपको एक आवेदन फार्म मिलेगा, उसमें अच्छे से अपनी जानकारियां भरें.
आवेदन फॉर्म भरने के बाद अपनी सीवी जरूर अटैच करें.

Also Read: How to Be a Smart Student : बनें स्मार्ट छात्र, चढ़ें सफलता की सीढ़ी

किन शहरों में होगा ये इंटर्नशिप?

गूगल के इस इंटर्नशिप में जिन अभ्यर्थियों का सिलेक्शन होगा उन्हें बेंगलुरु, हैदराबाद, तेलंगाना या कर्नाटक के गूगल ऑफिस में इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा, हालांकि चयनित उम्मीदवार लोकेशन का सिलेक्शन अपने पसंद से कर सकते हैं.

Also Read: BPSC Success Story: तीन बच्चों की मां ने बीपीएससी में पाई सफलता, जानें उनकी अनोखी कहानी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें