16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pappu Yadav Threat case: गूगल से निकाला नंबर, साली के नाम से लिया सिम, सांसद को धमकी केस में हुआ खुलासा  

Pappu Yadav Threat case: नई दिल्ली के सेक्टर 4 का रहने वाला महेश पांडेय ने सांसद पप्पू यादव को धमकी दी थी. इसके बाद पुलिस की टीम ने उसे नई दिल्ली सेक्टर 4 से गिरफ्तार कर लिया.

Pappu Yadav Threat case: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को फोन पर धमकी देनेवाले एक युवक को पूर्णिया पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया. उसका नाम महेश पांडे है, जो नयी दिल्ली के सेक्टर-4 में रहता है. महेश ने जिस नंबर से सांसद को धमकी दी थी, वह दुबई का नंबर था. बरामद दुबई के सिम में कंट्री कोड नंबर 971 है और उसका नंबर 501338776 है. महेश पांडे और उसकी पत्नी का भी मोबाइल और सिम समेत बरामद किया गया है. एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि सांसद को कई फोन नंबर से धमकी दिये जाने की सूचना मिली है. सांसद को धमकी देने वाले अन्य नंबरों की भी जांच-पड़ताल चल रही है.

 सभी पहलुओं पर होगी जांच- SP

शनिवार को पुलिस कार्यालय में एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी देने की खबर समाचार पत्रों व सोशल मीडिया के कई मंचों से प्रसारित हो रही थी. मामला प्रकाश में आने के बाद केहाट थानाध्यक्ष के द्वारा मामले का संज्ञान लेते हुए सनहा दर्ज किया गया और इसमें जांच प्रारंभ किया गया. इस मामले में अग्रेतर जांच में यह बात प्रकाश में आयी कि नई दिल्ली के सेक्टर 4 का रहने वाला महेश पांडेय ने सांसद पप्पू यादव को धमकी दी थी. इसके बाद पुलिस की टीम ने उसे नई दिल्ली सेक्टर 4 से गिरफ्तार कर लिया. अबतक की पूछताछ से यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि गिरफ्तार युवक महेश पाण्डे गैंगस्टर लॉरेंश विश्नोई का आदमी है या नहीं. इन सभी पहलुओं पर आगे जांच की जायेगी.

दुबई के नंबर से दी गयी थी धमकी

एसपी ने बताया कि सांसद को कई फोन नंबर से धमकी दिये जाने की सूचना मिली है. सांसद को सबसे पहले जिस शख्स ने धमकी दी, वह महेश पाण्डे है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. महेश ने जिस नंबर से सांसद को धमकी दी थी, वह दुबई का नंबर था. बरामद दुबई के सिम में कंट्री कोड नंबर 971 है एवं उसका नंबर 501338776 है. इसी नंबर से सांसद को धमकी दी गयी थी. उन्होंने बताया कि सांसद को धमकी देने वाले अन्य नंबरों की भी जांच-पड़ताल चल रही है. उन्होंने बताया कि महेश पांडे के दुबई वाला सिम समेत उसका मोबाइल जब्त कर लिया गया है. उसकी पत्नी का भी मोबाइल और सिम समेत बरामद किया गया है.

39
Pappu yadav threat case: गूगल से निकाला नंबर, साली के नाम से लिया सिम, सांसद को धमकी केस में हुआ खुलासा   3

साली के नाम से लिया था दुबई में सिम

एसपी ने बताया कि वह कुछ दिन पूर्व घूमने के लिए दुबई गया था, जहां उसकी साली रहती है. वहीं पर उसने अपनी साली के नाम से एक सिम लिया और जब तक वहां रहा उसका उपयोग किया. जब वह दुबई से लौटा तो उसमें सिम को अपनी साली को नहीं लौटा कर अपने साथ भारत ले आया. इसके बाद दुबई वाले सिम के व्हाट्सएप पर अकाउंट बना लिया और उसका उपयोग करने लगा.

कई राजनीतिज्ञों के करीबी रह चुका है महेश

एसपी ने बताया कि महेश पांडे ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि वह पूर्व में कई सांसद व विधायक के लिए काम कर चुका है. वह एम्स और रक्षा मंत्रालय के कैंटीन में भी काम कर चुका है.

36
Pappu yadav threat case: गूगल से निकाला नंबर, साली के नाम से लिया सिम, सांसद को धमकी केस में हुआ खुलासा   4

गूगल से निकाला था सांसद पप्पू यादव का नंबर

इसी बीच मुंबई में बाबा सिद्दीकी हत्याकांड पर सांसद पप्पू यादव ने समाचार चैनल पर अपनी प्रतिक्रिया दी. इसके बाद इस सिलसिले में सोशल मीडिया के विभिन्न मंचों पर आमलोगों के द्वारा प्रतिक्रिया दी जाने लगी. इस खबर को आरोपित महेश पांडे ने भी देखा और उसने इसी में अपना अवसर तलाशते हुए गुगल से सांसद का नंबर निकाला. इसके बाद दुबई वाले सिम नंबर के व्हाट्सएप अकाउंट से उन्हें हाय लिख कर संदेश भेजा. इसके बाद सांसद को धमकी दी.

इसे भी पढ़ें : Special Train: छठ बाद काम पर लौटना हुआ आसान, रेलवे ने किया स्पेशल ट्रेन का ऐलान, जानें रूट और समय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें