सुपौल. समाहरणालय परिसर से रबी महाभियान 2024-25 के अवसर पर जिलाधिकारी कौशल कुमार द्वारा जिले के सभी प्रखंडों के लिए किसान जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इस महाभियान में किसानों को रबी मौसम से संबंधित कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं, रबी फसलों की तकनीकी जानकारी, जैविक खेती को प्रोत्साहन, मौसम के अनुकूल कृषि कार्यक्रम एवं फसल विविधीकरण से संबंधित जानकारी दी जाएगी व फसल अवशेष प्रबंधन एवं खेतों में फसल अवशेष को जलाने से मिट्टी एवं पर्यावरण को होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक किया जाएगा. साथ ही किसानों को चतुर्थ कृषि रोड मैप के विभिन्न आयामों की भी जानकारी दी जाएगी. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सुधीर कुमार, अपर समहर्ता, जिला कृषि पदाधिकारी, उप परियोजना निदेशक, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सहित कृषि विभाग के सभी कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है