सिमरी बख्तियारपुर . शनिवार को एसडीओ अनीषा सिंह, नप ईओ रामविलास दास, नप अध्यक्ष प्रतिनिधि हस्सान आलम, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि विकास कुमार विक्की सहित अन्य ने सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र में पर्व को लेकर हो रही जाम की समस्या को लेकर मुख्य बाजार व रानी बाग का निरीक्षण किया. इस दौरान एसडीओ अनीषा सिंह ने वाहन चालकों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि आज के बाद यदि सड़क पर यत्र-तत्र वाहन लगा हुआ पाया गया तो वैसे वाहन चालकों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी और उसे दंडित भी किया जायेगा. वहीं निरीक्षण के दौरान उन्होंने सड़क पर यत्र-तत्र लगे वाहनों को जल्द से जल्द हटाने का निर्देश दिया और रानी बाग में सड़क किनारे लगें वाहन को नहर के समीप अपने-अपने वाहन खड़ी करने को कहा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है