16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेहसौल में शांति भंग करने का नापाक प्रयास नाकाम

शहर से सटे मेहसौल थाना के बढई टोला के महावीर स्थान पर स्थित महावीर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर कुछ असामाजिक तत्वों ने वहां पर स्थानीय लोगों के बीच आपसी तनाव व्याप्त करने का प्रयास किया. हा

सीतामढ़ी. शहर से सटे मेहसौल थाना के बढई टोला के महावीर स्थान पर स्थित महावीर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर कुछ असामाजिक तत्वों ने वहां पर स्थानीय लोगों के बीच आपसी तनाव व्याप्त करने का प्रयास किया. हालांकि स्थानीय लोगों की समझदारी व जिला प्रशासन की मुस्तैदी ने असामाजिक तत्वों के नापाक इरादा को नाकाम कर दिया. एहतियात के तौर पर डीएम रिची पांडेय व एसपी मनोज कुमार तिवारी के निर्देश पर सदर एसडीओ संजीव कुमार व सदर एसडीपीओ 1 रामकृष्णा बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ कैंप कर रहे है. जिला प्रशासन ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जिलावासियों से तनाव व्याप्त करने वाले अफवाह से दूर रहने की नसीहत व भ्रामक खबर चलाने पर कठोर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है. घटना को लेकर पल-पल की खबर डीएम व एसपी लेते रहे.

–मूर्ति को क्षतिग्रस्त देख कुछ घंटों के लिए भड़के रहे ग्रामीण

बताया गया कि सुबह पूजा-पाठ के लिए उक्त धार्मिक स्थल पर पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने मूर्ति को क्षतिग्रस्त देखकर पुलिस को इसकी सूचना दी. जिला प्रशासन के पहुंचने से पूर्व असामाजिक तत्वोंं के बहकावे में आकर कुछ घंटों तक वहां तनावपूर्ण माहौल कायम हो गया. सूचना मिलने पर पहुंचे सदर एसडीओ, सदर एसडीपीओ, सर्किल इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार व मेहसौल थानाध्यक्ष फैराज हुसैन के साथ बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी व जवान मौके पर पहुंची. पुलिस ने गुस्साये लोगों को असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कहकर शांत कराया. सदर एसडीओ ने स्थानीय लोगों के साथ एक बैठक कर आपस में शाति व सदभाव से रहने की अपील की. बाद में स्थानीय मनोज कुमार के बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

–असामाजिक तत्वों पर होगी कठोर कार्रवाई : जिला पुलिस

जिला पुलिस के हवाले से सदर एसडीपीओ रामकृृष्णा ने बताया कि शनिवार की सुबह बढई टोला निवासी ने सूचना दी कि कुछ असामाजिक तत्वों ने महावीर स्थान के हनुमान मंदिर में स्थित हनुमान मूर्ति का हाथ क्षतिग्रस्त कर दिया है. लोगों ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम तक हनुमान जी की मूर्ति ठीक-ठाक था. लेकिन रात्रि के समय में असामाजिक तत्वों के द्वारा मूर्ति को नुक़सान पहुंचाया गया है. स्थानीय लोगों के सहयोग से विधि-व्यवस्त संधारण किया गया एवं घटना को अंजाम देने वालों को चिन्हित किया जा रहा है. जिसके उपरांत उनपर विधि-संवत कड़ी कार्रवाई की जायेगी. धार्मिक प्रक्रिया के अधीन अग्रिम कार्यवाही स्थानीय लोग एवं पुजारी जी के सहयोग से किया जा रहा है. फ़िलहाल स्थिति सामान्य है एवं पुलिस-प्रशासन निगरानी रख रही है. जानकारी के अनुसार सौ वर्षों से अधिक समय से मेहसौल गांव के बढई टोला निवासी के द्वारा महावीर स्थान पर पूजा पाठ की जा रही है. वही कुछ वर्षों से उस चबुतरे पर दुर्गा प्रतिमा स्थापित कर पूजा पाठ की जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि सभी लोग प्रेम पूर्वक वर्षों से एक साथ रहकर अपने अपने पर्व मनाते हैं. लेकिन कुछ असामाजिक तत्व आपसी सहमति को बिगाड़ने के प्रयास में लगे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें