13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंधरीगादर व दर्दमारा चेक पोस्ट पर चार लोगों के पास से 2,84,880 रुपये जब्त

विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार सीमा से सटे अंधरीगादर व दर्दमारा चेक पोस्ट पर वाहन जांच के दौरान पुलिस ने चार अलग-अलग वाहन सवार लोगों से 2,84,880 रुपये जब्त किये हैं.

प्रतिनिधि, जसीडीह : विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार सीमा से सटे अंधरीगादर व दर्दमारा चेक पोस्ट पर वाहन जांच के दौरान पुलिस ने चार अलग-अलग वाहन सवार लोगों से 2,84,880 रुपये जब्त किये हैं. पुलिस ने अंधरीगादर चेक पोस्ट से 1,54,880 रुपये व दर्दमारा चेक पोस्ट से 1,30,000 रुपये जब्त किये. जानकारी के अनुसार, शनिवार को पिकअप वैन सवार गिरिडीह जिले के तीसरी थाना क्षेत्र निवासी राजा मेहतर के पास से 50,950 रुपये, शुक्रवार की शाम को बाइक सवार बिहार के जमुई जिला अंतर्गत चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के बेसकीटांड़ निवासी धीरज यादव के पास से 53,800 रुपये व कार सवार यूपी के कुशीनगर जिला अंतर्गत परेहेरवा थाना क्षेत्र के फाजिलनगर निवासी बैरिस्टर जायसवाल से 50,130 रुपये जब्त किये गये. वही दर्दमारा चेकपोस्ट पर स्कॉर्पियो सवार बिहार के जमुई जिला अंतर्गत सिमुलतला थाना क्षेत्र के निवासी लालधारी यादव के पास से 1,30,000 रुपये जब्त किये गये. इसके बाद मामले की जानकारी वरीय पदाधिकारी को दी गयी तथा जब्त राशि को दंडाधिकारी व पुलिस ने थाना को सौंप दी. जानकारी के अनुसार, आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अंधरीगादर व दर्दमारा चेक पोस्ट पर लगातार वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अवधेश कुमार, अक्षय दत्ता, एएसआइ मुकेश कुमार मिश्रा, नंहकु मेहता व जवानों द्वारा वाहनों को रोक कर डिक्की सहित अन्य सामान की जांच की जा रही थी. इसी क्रम में देखा कि चकाई की ओर से सभी वाहन जसीडीह की ओर जा रहे थे, जिसे दंडाधिकारी व पुलिस ने रोका और जांच-पड़ताल की. इसके बाद वाहन चालकों के पास से उक्त राशि बरामद की गयी. वहीं दर्दमारा चेक पोस्ट पर दंडाधिकारी अक्षय दत्ता व एएसआइ नंहकु मेहता द्वारा शुक्रवार की शाम को एक स्कॉर्पियो की जांच की गयी, तो चालक के पास से 1,30,000 रुपये बरामद किये गये, जिसे जब्त कर थाना को सौंप दिया गया. सभी लोगों ने पुलिस को बताया कि सामान खरीदने के लिए पैसा लेकर देवघर जा रहे थे, इसके बाद राशि व युवक को हिरासत में लेकर घटना की जानकारी वरीय पदाधिकारी को दी. इसके बाद जांच शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें