17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झामुमो-कांग्रेस की सरकार ने राज्य में संविधान का लाज नहीं रखा : सुदेश महतो

आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि झारखंड में जब आजसू और भाजपा सरकार में पहली बार आई तो हमने लोगों के विश्वास से इतर कोई काम नहीं किया है. आज भी लोग उसकी प्रशंसा करते हैं.

संवाददाता, पाकुड़

आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो शनिवार को हेलीकॉप्टर से पाकुड़ पहुंचे. समाहरणालय मैदान में उनका हेलीकॉप्टर उतरा. इस दौरान आजसू प्रत्याशी अजहर इस्लाम ने उन्हें गुलदस्ता देकर स्वागत किया. वहां से वे आरके पैलेस होटल में आयोजित भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल हुए. बैठक में आजसू प्रत्याशी अजहर इस्लाम, मालदा (उत्तर) के भाजपा सांसद खगेन मुर्मू, भाजपा के जिला प्रभारी निवास मंडल, आजसू जिलाध्यक्ष आलमगीर आलम, भाजपा जिलाध्यक्ष अमृत पांडे मौजूद रहे. इस दौरान आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि झारखंड में जब आजसू और भाजपा सरकार में पहली बार आई तो हमने लोगों के विश्वास से इतर कोई काम नहीं किया है. आज भी लोग उसकी प्रशंसा करते हैं. कांग्रेस के शासनकाल में राज्य में अच्छी सड़क, पुल-पुलिया नहीं थी. 2004 का चुनाव लड़ा. आदरणीय आडवाणी जी ने कहा था कि अच्छी सड़क के मुद्दे पर चुनाव लड़ना चाहिए. तुष्टिकरण की राजनीति 2019 से शुरू हुआ. हमारी पार्टी की भाजपा के साथ वैचारिक विरोधाभास होने के कारण झामुमो-कांग्रेस ने मिलकर सरकार बनायी. शासन में बैठने के बाद इन लोगों ने संविधान का कोई लाज नहीं रखा. कानून व्यवस्था का इस्तेमाल अपनी सुरक्षा और धन संपदा को सुरक्षित करने के लिए किया गया. झामुमो के लोग कहते थे कि यहां से खनिज संपदा एनडीए वाले लूट कर बाहर ले जाते हैं अब कौन लूट रहा है. बताएं शिबू सोरेन. उन्होंने कहा कि आलमगीर आलम को ग्रामीण विकास मंत्रालय मिला. मैं जानता था कि ये मंत्रालय उनको शूट नहीं करेगा. और आज उनकी क्या स्थिति है, आप सभी भली भांति वाकिफ हैं. उन्होंने कभी भी पंचायत समिति को सम्मान देने का काम नहीं किया. ये लोग ग्राम सभा की बात करते हैं, लेकिन उन्होंने उनका कोई मान नहीं किया. प्रधानमंत्री ने पीएम आवास का हिसाब मांगा, लेकिन हेमंत सरकार ने हिसाब नहीं दिया तो केंद्र सरकार ने आवंटन रोक दिया और ये हल्ला करने लगे.

झारखंड में एनडीए की सरकार बनाने की जरूरत : अजहर इस्लाम

अजहर इस्लाम ने कहा कि पाकुड़ विधानसभा में पहली बार एनडीए गठबंधन के तहत आजसू प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. भाजपा और आजसू के कार्यकर्ताओं को एकजुटता के साथ काम करने की जरूरत है ताकि राज्य में एनडीए की सरकार बनाया जा सके. पाकुड़ में आजसू की जीत से सरकार को मजबूती मिलेगी. इसके लिए जरूरी है कि सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर समन्वय बना कर काम करें. इससे ना सिर्फ हम पाकुड़ विधानसभा को बदहाली और गरीबी से निकाल पाएंगे, बल्कि विकास के लिए अनेकों अनेक योजनाओं को पाकुड़ ला पाएंगे.

भाजपा व आजसू कार्यकर्ता एकजुट होकर करें काम : सांसद

भाजपा सांसद खगेन मुर्मू ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा और आजसू कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर हमें काम करना है. राज्य में एनडीए गठबंधन की सरकार बने, इसके लिए जरूरी है कि सभी कार्यकर्ता अपनी पूरी क्षमता से पार्टी हित के लिए काम करें ताकि हम पाकुड़ विधानसभा से हमारे प्रत्याशी अजहर इस्लाम जीत सके. भाजपा जिला प्रभारी निवास मंडल, भाजपा जिला अध्यक्ष अमृत पांडे ने भी संबोधित किया. इस दौरान आजसू पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता जयंत घोष, भाजपा नेता हिसाबी राय, अनुग्रहित प्रसाद साह, संपा साहा, आजसू नेता उपेंद्र सिंह, कुष्माकर तिवारी, साहिबगंज आजसू जिलाध्यक्ष चतुरानंद पांडेय, भास्कर पांडे, तुहीन शुक्ला, ललिता पासवान, पवन भगत, प्रवासी प्रभारी रोहित पांडे, अनिकेत गोस्वामी, पंकज साहा, पिंटू यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें