15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सैकड़ों समर्थकों के साथ डा हसन रजा ने थामा एआईएमआईएम का दामन

बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक अख्तरुल इमान की मौजूदगी में बहादुरगंज प्रखंड के पलासमनी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि डॉक्टर हसन रजा ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पार्टी का दामन थामा.

एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष की उपस्थिति में ग्रहण की सदस्यता किशनगंज. शहर के सिंघिया स्थित एआईएमआईएम पार्टी कार्यालय में पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक अख्तरुल इमान की मौजूदगी में बहादुरगंज प्रखंड के पलासमनी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि डॉक्टर हसन रजा ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पार्टी का दामन थामा और सदस्यता ग्रहण की. शनिवार को बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान ने माला पहना कर उनका पार्टी में स्वागत किया. इस अवसर पर एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी में शामिल डॉक्टर हसन रजा के बारे में बताया कि डॉ हसन रजा ने अलीगढ़ से शिक्षा ग्रहण की है. हमें उम्मीद है कि सीमांचल की आवाम के लिए जो लड़ाई एआईएमआईएम लड़ रही है वो भी इसमें अपनी पूरी भागीदारी निभाएंगे. सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे. वहीं एआईएमआईएम पार्टी में शामिल होने के बाद डॉ हसन रजा ने बताया कि मैंने 4 साल तक कई पार्टियों को देखा है. मैंने बहुत कोशिश की कोई एक ऐसी पार्टी जो गरीबों, दलितों और मुसलमानों के लिए आवाज़ उठाए. ऐसी एक भी पार्टी मुझे नहीं दिखी. इसके बाद मुझे लगा ओवैसी साहब की पार्टी एआइएमआइएम गरीब तबके के लोगों के लिए गरीब मजलूमों की हक की लड़ाई को लड़ रहे है और मैंने इसीबात को देखते हुए आज इस पार्टी में शामिल होने का फैसला लिया हूं. मैं आज 2 नवंबर 2024 को इस पार्टी से जुड़ा हूं और जब तक मेरे जिस्म में जान रहेगी तब तक मैं इस पार्टी से जुड़ा रहूंगा. वही सीमांचल सहित हर गरीब तबके के लोगों के हक के लिए आवाज बुलंद करूंगा. वहीं कार्यक्रम के दौरान जिला अध्यक्ष रहीमुद्दीन हैबर बाबा, प्रदेश कोषाध्यक्ष इसहाक़ आलम, युवा जिला अध्यक्ष अधिवक्ता सम्स आगाज, पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम मुक्तदा, प्रदेश सचिव नसीम अख्तर, इश्तियाक अहमद गुलाम मुक्तादा, जहांगीर आलम सहित बड़ी संख्या में पार्टी नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे. ………………………………………………………. बाक्स में बयानवीर हैं पप्पू यादव – अख्तरूल प्रतिनिधि, किशनगंज एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को बयान वीर बताते हुए उनपर तंज कसा है. शनिवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बयान बाजों को अपने वक्तव्य से पीछे नहीं हटना चाहिए और अपने बयान पर कायम रहना चाहिए. गौरतलब हो कि बीते दिनों पप्पू यादव ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नाई और अभिनेता सलमान खान को लेकर बयान दिया था लेकिन बाद में पप्पू यादव अपने बयान से पल्ला झाड़ लिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें