रांची. सिकोकई कराटे इंटरनेशनल झारखंड एवं इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी (इमा) के संयुक्त तत्वावधान में संत जोसेफ क्लब में 11वीं इमा कप झारखंड कराटे चैंपियनशिप का आगाज किया गया. प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि सांसद महुआ माजी और इमा के तकनीकी निदेशक शिहान सुनील किस्पोट्टा व योग गुरु आदित्य कुमार द्वारा किया गया. पहले दिन मेजबान रांची टीम के खिलाड़ियों ने 15 स्वर्ण पदक जीतकर बढ़त बनायी. दूसरे स्थान पर चाइबासा और तीसरे स्थान पर खूंटी की टीम रही. रांची के छह साल आयु वर्ग के खिलाड़ी कैथरीन लुसिया ने रजत पदक जीत कर खाता खोला. वहीं इस वर्ग में आरव मुंडा ने स्वर्ण पदक और रिद्धन व उत्कर्ष ने कांस्य पदक जीता. सात साल आयु वर्ग बालिका में आरोही भूमि कच्छप ने स्वर्ण, रित्सिका अन्वी ने रजत और पृषा सिंह व परी कुमारी ने कांस्य पदक जीता. वहीं बालक वर्ग में आशीन ज्यूूरियल मिंज ने स्वर्ण, हेजल देबोराह मिंज ने रजत और दीपाली सिंह ने कांस्य पदक जीता.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है