11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसपीजी सहित सुरक्षा एजेंसियों ले रही कार्यक्रम स्थल का जायजा

एसपीजी सहित सुरक्षा एजेंसियों ले रही कार्यक्रम स्थल का जायजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चार नवंबर को गढ़वा कार्यक्रम की तैयारी जोरशोर से हो रही है. एक तरफ जहां प्रशासन एवं विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों पीएम के कार्यक्रम को लेकर दिन-रात होमवर्क कर रही हैं. वहीं भाजपा नेता व कार्यकर्ता भी इस ऐतिहासिक सभा को सफल बनाने में लगे हैं. विदित हो कि गढ़वा शहर से तीन किमी दूर चेतना गांव में लगभग 15 एकड़ भूमि में प्रधानमंत्री की चुनावी जनसभा होनी है. सभास्थल पर पंडाल, मंच, लोगों की बैठने की व्यवस्था, शौचालय व पेयजल सहित सभी बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने की तैयारी में 250 मजदूरों को लगाया गया है. भाजपा नेता व कार्यकर्ता भी इसमें लगे हैं. कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था की भी चाक चौबंद चौबंद व्यवस्था की जा रही है. समय-समय पर एसपीजी सहित सुरक्षा से जुड़ी अन्य एजेंसियों के लोग यहां पहुुंच कर जायजा ले रहे हैं. मंच को डी एरिया में रखा गया है. डी एरिया के बाद बैरिकेडिंग की गयी है. इसमेंं सुरक्षा बल के जवानों की तैनाती होगी. मीडिया कर्मियों को भी डी एरिया से बाहर स्थान दिया गया है. इसके बाद वीवीआइपी गैलरी व आम लोगों के बैठने की व्यवस्था है. वाहनों की पार्किंग के लिए भी अलग स्थल तैयार किया जा रहा है. वाहनों की पार्किंग वहां होगी. इसके आगे वाहन नहीं जा सकेगे. मंच पर बैठने एवं प्रधानमंत्री से मिलने वाले लोगों की सूची पहले से तैयार है.

पलामू प्रमंडल के सात विधानसभा से पहुंचेंगे कार्यकर्ता

विदित हो कि गढ़वा जिले में पहली बार कोई प्रधानमंत्री का कार्यक्रम हो रहा है. इसलिए गढ़वा जिले के लिए यह ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा. जबसे गढ़वा में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम तय हुआ है, भाजपा के कई वरीय नेता लगातार यहां कैंप किये हुए हैं. राज्य प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा का आगमन यहां हो चुका हैं. बताया गया कि रविवार को ही वह गढ़वा पहुंच जायेंगे, जो प्रधानमंत्री के कार्यक्रम समाप्त होने तक लगातार यहां रहेंगे. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम प्रमंडल स्तर पर हो रहा है. इसमें प्रमंडल के लातेहार व मनिका विधानसभा को छोड़कर पूरे सातों विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं भाजपा कार्यकर्ता सभा में पहुंचेंगे. सभा में एक लाख से अधिक लोगों को शामिल कराने के लिए भाजपा प्रयास कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें