मुजफ्फरपुर.
सक्षमता परीक्षा में उत्तीर्ण और बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से ली गयी परीक्षा में नियुक्त हुए शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए विभाग ने प्रक्रिया शुरू कर दी है. ट्रांसफर को लेकर तैयार किये गये पोर्टल का ट्रायल किया जा रहा है. अगले सप्ताह से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है. शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग की प्रक्रिया 31 दिसंबर तक हर हाल में पूरा करने की योजना है. एक जनवरी को शिक्षक स्थानांतरित जगह पर योगदान देंगे. बता दें कि विभाग की ओर से पहले ही स्पष्ट कहा जा चुका है कि दिव्यांग और असाध्य रोग से ग्रसित शिक्षकों को ही अपने पंचायित में पोस्टिंग मिलेगी. महिला शिक्षक 10 पंचायत काऔर पुरुष शिक्षक 10 अनुमंडल का विकल्प दे सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है