तीन दिवसीय काली पूजा के समापन पर प्रतिमाएं की गयीं विसर्जित
मुजफ्फरपुर.
ब्राह्मण टोली में वैदिक व तांत्रोक्त विधि व मंत्रोच्चारण के साथ तीन दिवसीय काली पूजा संपन्न हुई. पूजन आचार्य व आयोजक आचार्य डाॅ चंदन ने बताया कि मां काली की पूजा, महाआरती, कन्यापूजन, भंडारा के बाद संध्या में प्रतिमा विसर्जन कर शोभायात्रा निकाली.इस दौरान मां काली की जगह-जगह पूजा व आरती की गयी और भोग लगाया. प्रभात कुमार ने बताया कि लोगों ने नारियल व और चुन्नी चढ़ाकर मन्नत मांगी. माता के दर्शन-पूजन और हवन में शामिल होने जिले से बाहर के लोग भी शामिल हुए. मां काली की विसर्जन शोभा यात्रा ढोल-नगाड़े व गाजे-बाजे के साथ ब्राह्मण टोली, मक्खनसाह चौक, गरीबनाथ मंदिर, छाताबाजार, दुर्गास्थान, बनारस बैंक चौक होते हुए लकड़ीढाई स्थित गंडक नदी में मां की प्रतिमा का विसर्जन हुआ. आयोजन में मुख्य यजमान अमित कुमार, सुमित, पूजन आचार्य डाॅ चंदन उपाध्याय, प्रभात, भरत झा, लड्डू झा, प्रमोद ओझा, संजय झा, संतोष भट्ट, ब्रजेश पाठक की मुख्य भूमिका रही. पूजा व भंडारा में पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता, पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा, आरबीबीएम की प्राचार्य डाॅ ममता रानी, उपमेयर डाॅ मोनालिसा, डाॅ नवीन, डाॅ अशोक शर्मा, महंत अभिषेक पाठक सहित कई समाजसेवी, शिक्षाविद शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है