लातेहार. विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के उद्देश्य से शनिवार की शाम स्वीप कार्यक्रम के तहत कैंडल मार्च निकाला गया. कैंडल मार्च समाहरणालय परिसर से मेन रोड होते हुए थाना चौक स्थित कारगिल पार्क तक पहुंचा. इस दौरान लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने कैंडल मार्च की शुरूआत की. उपायुक्त ने पदाधिकारियों, कर्मियों, जनप्रतिनिधियों व छात्र-छात्राओं से मतदान को लेकर शपथ दिलायी. उपायुक्त ने बताया कि स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत विस चुनाव में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करना है. अधिक से अधिक लोग मतदान के लिए घरों से निकलें और अपने मताधिकार का प्रयोग करें. कैंडल मार्च में नारे भी लगाये गये. कैंडल मार्च मे मतदाता जागरूकता से संबंधित स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर लोग चल रहे थे. कैंडल मार्च में जिला स्तरीय पदाधिकारी, एनएसएस के स्वयं सेवक, नेहरू युवा केंद्र के स्वयं सेवक समेत कई अधिकारी व कर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है